सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक की अध्यक्षता में ट्रैफिक पुलिस व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक

सोनीपत, 12 सितंबर : आज दिनांक 12 सितम्बर को पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह, आईपीएस, ADGP के कुशल मार्गदर्शन में तथा पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक नरेंद्र कादयान के दिशा-निर्देशानुसार, सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक अमित धनखड़ की अध्यक्षता में ट्रैफिक पुलिस व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशनों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में ट्रक यूनियन, ऑटो यूनियन व इको यूनियन के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में आ रही चुनौतियों तथा यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशनों द्वारा सुझाव प्रस्तुत किए गए, वहीं पुलिस विभाग की ओर से निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए गए:-
1. सभी ऑटो व अन्य वाणिज्यिक वाहनों पर पुलिस सहायता नंबर, महिला हेल्पलाइन नंबर, वाहन चालक का नाम व मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित करना अनिवार्य।
2. सवारियां केवल निर्धारित स्टैंड से ही बैठाई जाएँ।
3. दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
4. बुलेट पटाखा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
5. वाहनों पर ब्लैक फिल्म का प्रयोग बिल्कुल वर्जित है।
6. अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा, जिसमें सामान जब्त करने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी यूनियनों का सहयोग यातायात व्यवस्था को और बेहतर व सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।