अवैध हथियार की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार, न्यायालय मे पेशकर भेजा जेल

गोहाना, 8 सितंबर : जिले की क्राईम युनिट गोहाना की पुलिस ने अवैध हथियार की घटना मे संलिप्त आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कपिल पुत्र नरेन्द्र निवासी चिडाना जिला सोनीपत का रहने वाला हे।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 07 सितम्बर 2025 को क्राईम युनिट गोहाना की पुलिस टीम मे नियुक्त सहायक उप निरीक्षक प्रदीप अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पड़ताल हेतु गोहाना पानीपत हाईवे गाँव मुन्डलाना नजदीक बुसाना मोड मौजूद था कि खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि कपिल पुत्र नरेन्द्र निवासी गाँव चिडाना जिला सोनीपत जो अपने पास अवैध पिस्तौल लिये हुए गाँव मुन्डलाना से गाँव चिडाना की तरफ पैदल-पैदल जा रहा है अगर तुरन्त रेड की जाये तो अवैध हथियार सहित काबू आ सकता है। जो पुलिस टीम सुचना के आधार पर गाँव मुन्डलाना से चिडाना रोड मैन हाईवे पर पहुंची। तो एक नौजवान लडका चिडाना गाँव की तरफ जाता दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम ने शक की बिनाह पर काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कपिल पुत्र नरेन्द्र निवासी गाँव चिडाना जिला सोनीपत बतलाया जो पुलिस टीम ने कपिल उपरोक्त की नियमानुसार तलाशी अमल में लाई तो कपिल की पहनी हुई जीन्स से एक देशी पिस्तौल व 1 जिन्दा रौन्द बरामद हुआ। इस घटना का शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
क्राईम युनिट गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त सहायक उप निरीक्षक विनोद ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना मे संलिप्त आरोपी कपिल पुत्र नरेन्द्र निवासी चिडाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
आरोपी कपिल पर दर्ज अन्य आपराधिक मुक़दमे :-
1 मु0 न0 320 दिनाँक 28.06.2023 धारा 379 IPC थाना शहर गोहाना .
2 मु0 न0 318 दिनाँक 06.10.2023 धारा 148.149.323.308.506.452 IPC थाना सदर गोहाना.
3 मु0 न0 176 दिनाँक 17.05.2024 धारा 457.380 IPC थाना सदर गोहाना.
4 मु0 न0 32 दिनाँक 23.01.2024 धारा 387.506.34 IPC थाना सदर गोहाना.
5 मु0 न0 218 दिनाँक 19.05 2024 धारा 379 IPC थाना शहर गोहाना.