गोहाना में 27 सितम्बर को भव्य तरीके से मनाई जाएगी शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की जयन्ती

गोहाना, (अनिल जिंदल), 08 सितंबर : आज शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी के पौत्र और शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय-अध्यक्ष माननीय श्री यादवेन्द्र सिंह संधू जी के गोहाना आगमन पर पंजाबी महासभा के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत विरमानी ने उनका स्वागत किया।
इस दौरान शहीद-ए- आजम सरदार भगत सिंह जी की जयन्ती के अवसर पर शहीद मदनलाल ढींगरा स्टेडियम, गोहाना में 27 सितम्बर को भव्य कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई और सभी साथियों के साथ स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।
कार्यक्रम में एक किलोमीटर लम्बे राष्ट्रध्वज तिरंगे से सामूहिक वर्ल्ड-रिकॉर्ड बनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं युवाओं सहित कई हजार नागरिक भाग लेंगे।
इसके उपरांत शहीद मदन लाल ढींगरा पार्क पहुँचकर उनकी प्रतिमा पर माला अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई और मुगलपुरा स्थित सिंह सभा गुरुद्वारे में जाकर शीश नवाया। तत्पश्चात श्री रामशरणम आश्रम, गोहाना में पहुँचकर आदरणीय श्री कृष्ण विज जी का आशीर्वाद भी लिया।
इस अवसर पर शहीद भगत सिंह ब्रिगेड और सज्जन सेवा संघ संस्थाओं से मास्टर राजेश लठवाल चिड़ाना, जीतू पहलवान जागसी, रणजीत सिंह बेदी, विपिन झा, इरशाद कुरैशी, डॉ० राजपाल देशवाल, यश लठवाल और अनेक युवा साथी उपस्थित रहे।
शहीदों की विरासत और उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज व राष्ट्रहित में सतत् कार्य करना ही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है।