बी.पी.एस.एम.वी. और एच. के. सी. एल. के बीच हस्ताक्षरित हुआ समझौता ज्ञापन

खानपुर कलां / गोहाना, (अनिल जिंदल), 4 मई। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां सोनीपत और हरियाणा नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड (एच के सी एल) के बीच समझौता ज्ञापन आज हस्ताक्षरित किया गया। छात्राओं को आईटी और कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से महिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो डॉ शिवालिक यादव और हरियाणा नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ अभिजीत कुलकर्णी ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश की अध्यक्षता में हस्ताक्षर किए।
कुलपति प्रो सुदेश ने बताया कि महिला विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत छात्राओं को आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस साझेदारी के माध्यम से छात्राएं अब कौशल विकास के लिए एच के सी एल द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न आईटी और स्किल कोर्स विश्वविद्यालय में रहकर ही कर सकेंगी । साथ ही छात्राओं को बेहतर रोजगार उपलब्ध हो, इसके लिए एच के सी एल के ए.आई. प्लेटफॉर्म की मदद से उन्हें इंटरव्यू और इंग्लिश स्पीकिंग की तैयारी भी करवाई जा सकेगी।
एच के सी एल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अभिजीत कुलकर्णी ने कहा कि आईटी और कौशल विकास में प्रशिक्षण प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। महिला विश्वविद्यालय और एच के सी एल अब मिलकर छात्राओं को विभिन्न उच्च गुणवत्ता वाले कोर्स करवाएंगे, जो उन्हें कौशल विकास प्रदान कर उनका आत्मविश्वास बढ़ा विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए सशक्त बनाएगा।
उल्लेखनीय है कि एच के सी एल पिछले दस वर्षों से अधिक समय से दो लाख से अधिक नागरिकों को आईटी और कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान कर चुका है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रो विजय नेहरा, प्रो संकेत विज, प्रो रवि भूषण, डॉ संदीप दहिया, डॉ सोनल बेनीवाल एच के सी एल से प्रोग्राम मैनेजर आशीष कुमार और सुनील कुमार, बिजनेस एनालिस्ट विकास बिश्नोई उपस्थित रहे।