दो ट्रको से बैट्री चोरी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा बैट्री बरामद, न्यायालय मे पेश कर भेजा जेल

गोहाना, (अनिल जिंदल), 04 सितम्बर : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने दो ट्रको से बैट्री चोरी करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को प्रोड्क्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बिंद्र पुत्र बाबु लाल निवासी गढ़ी सराय नामदार खां जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बतलाया कि दिनांक 27 अगस्त 2025 को जोगिन्द्र पुत्र रघबीर निवासी कृष्ण कोलोनी गोहाना जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना मे शिकायत दी कि दिनांक 23.08.2025 की शाम को मै व मेरा दोस्त नरेश अपनी अपनी गाड़ी लगाकर अपने ऑफिस परशुराम चौक पर आराम कर रहे थे जो समय सायं के तकरीबन 6.00 बजे मैने देखा कि मेरे ट्रक मे रखी इंड पावर की बैट्री व मेरे दोस्त नरेश के ट्रक मे लगी जस्ट पावर की बैट्री नही मिली। जिन्हे कोई नाम पता नामालूम चोर चोरी करके ले गया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत थाना शहर गोहाना मे अभियोग अंकित किया गया।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त मुख्य सिपाही सुमित ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना मे संलिप्त आरोपी बिंद्र पुत्र बाबु लाल निवासी गढ़ी सराय नामदार खां जिला सोनीपत को प्रोड्क्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से चोरीशुदा बैट्री भी बरामद कर ली गई है। गिरफ्तार आरोपी को रिमाण्ड अवधि के बाद न्यायलय मे पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।