11 व 12 सितंबर को विधानसभा विषय समिति करेगी सोनीपत का दौरा

सोनीपत, 04 सितंबर। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि 11 व 12 सितंबर को विधानसभा की शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी विषय समिति के माननीय सदस्य सोनीपत का दौरा करेंगे।
उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को समिति के सदस्य भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां का दौरा करेंगे। इसके उपरांत समिति की बैठक हरियाणा सरकार के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ आयोजित होगी।
इसके साथ ही 12 सितंबर को समिति दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल का दौरा करेगी। दौरे के बाद समिति की बैठक हरियाणा सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ संपन्न होगी।
उन्होंने बताया कि समिति में कुल 11 एमएलए शामिल है। जिसमें अध्यक्ष , 8 सदस्य व 2 विशेष अतिथि है। समिति में अध्यक्ष विधायक श्री राम कुमार कश्यप, सदस्य विधायक श्रीमति रेनू बाला, सदस्य विधायक श्री इंदुराज सिंह नरवाल, सदस्य विधायक श्री रणधीर पनिहार, सदस्य विधायक श्री देवेंद्र चतुर्भुज अत्री, सदस्य विधायक श्री कृष्ण कुमार, सदस्य विधायक श्री हरिंदर सिंह, सदस्य विधायक श्री बलराम डांगी, सदस्य विधायक श्री देवेंद्र हंस व विशेष अतिथि के तौर पर विधायक श्री शीशपाल सिंह व विधायक श्री कुलदीप वत्स शामिल है।