जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए युमना के बढ़े जलस्तर से प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित किए कैंप
त्वजा संबंधित रोग, आंख आना, टाइफाइड, डेंगू, मलेरिया, जैसी बीमारियों से बचाव के लिए किया गया कैंपो का आयोजन

सोनीपत, 04 अगस्त। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि युमना के बढ़े जलस्तर से प्रभावित हुए गांव बेगा, रसूलपुर, ग्यासपुर, चंदौली, पबनेरा, मनौली टोंकी व झाजल टोंकी व अन्य में जल जनित बीमारियो से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैंपों को आयोजन किया जा रहा है। जिसमे स्वास्थ्य विभाग के टीमें बढ़े जलस्तर से प्रभावित हुए गांवों मे जाकर सभी गांव वासियों की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि जल जनित बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया, जापानी बुखार, हैजा, टाइफाइड, त्वचा संबंधित रोग, डायरिया, आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी ग्रामवासी को स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी परेशानी है। जैसे बुखार, मांसपेशियों मे दर्द, पैरों में दर्द इत्यादि वो सभी स्वास्थ्य विभाग के इन कैपों मे आकर अपनी जांच करवा सकते है। उन्होंने बताया कि मनोली टोंकी गांव मे लगाए गए कैंप मे अभी तक 156 ग्रामवासी ऐसे मिले है। जिनमें बुखार, त्वचा रोग व आंख आना व अन्य बीमारियों के लक्षण देखे गए है। इन सभी 156 को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा उपचार दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा गांवों में ओआरएस, मच्छरदानी व आवश्यक सामान्य दवाईयां भी बांटी जा रही है।
उपायुक्त ने किया आमजन से आह्वान
उपायुक्त ने लोगों से अपील करी कि किसी भी प्रकार की युमना के जलस्तर के बढ़ने की अफवाहों पर ध्यान न दे। प्रशासन द्वारा जारी की जा रही आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के सभी विभाग अपने से संबंधित कार्यो के लिए लगातार इन सभी गांवों के लोगों के साथ संपर्क में है। उपायुक्त ने बताया कि जल भराव की स्थिति में लोगों की सहायता के लिए प्रशासन के द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर 0130-22211590 पर संपर्क कर सकते है।