समाधान शिविर बना ग्रामीणों के सभी समस्याओं का निदान केन्द्र – एसडीएम प्रवेश कादियान
समाधान शिविरों की मॉनिटरिंग स्वयं सीएम द्वारा की जा रही है

सोनीपत( गन्नौर ), 04 सितम्बर। समाधान शिविर में आम जन की समस्याओं को सुनते हुए एसडीएम प्रवेश कादियान ने कहा की समाधान शिविर ग्रामीणों की सभी समस्याओं के निदान का केंद्र बन गया है। जिससे आमजन अपनी हर प्रकार की प्रशासनिक समस्या समाधान शिविर में लेकर पहुंच रहे हैं।
एसडीएम प्रवेश कादियान ने गुरुवार को समाधान शिविर में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों की मॉनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी और उच्च अधिकारी कर रहे है और वो प्रत्येक सप्ताह इसको लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा कर शिकायतों के समाधान की जानकारी भी लेते हैं इसलिए शिकायतों का समाधान तय समय में हो और शिकायतकर्ता की संतुष्टि को प्राथमिकता दें। कोई भी अधिकारी शिकायतों के समाधान को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही न करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायत निवारण प्रणाली को और अधिक उत्तरदायी, संवेदनशील और पारदर्शी बनाने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें तथा इस दायित्व को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के समाधान में केवल कानूनी या प्रशासनिक दृष्टिकोण पर्याप्त नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनशीलता और व्यवहारिक सोच भी उतनी ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का समाधान प्रशासन की कार्यशैली का प्रतिबिंब होता है। यदि प्रशासन नागरिकों को पारदर्शी, त्वरित और संतोषजनक समाधान देने में सफल होता है तो इससे जनता का विश्वास बढ़ता है और प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत होती है।
इस मौके पर तहसीलदार गन्नौर गजे सिंह, पीडब्लयूडी से जेई कपिल राठी, हरेन्द्र एएफएसओ, व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।