शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जयन्ती पर गोहाना में रचेंगे इतिहास

गोहाना, 01 सितम्बर : शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी की जयंती की रूपरेखा तैयार करने के लिए शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी के पौत्र और शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय-अध्यक्ष माननीय श्री यादवेन्द्र सिंह सन्धू जी बतौर मुख्य-अतिथि गोहाना आए। उन्होंने यह कहकर युवाओं में जोश जागृत किया कि आने वाली शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी की जयन्ती पर गोहाना इतिहास रचने जा रहा है; जिसमें विभिन्न स्कूलों के कई हजार छात्र-छात्राएं और युवा एक किलोमीटर लम्बे राष्ट्रध्वज तिरंगे को हाथ में लेकर वर्ल्ड-रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। इसमें शहीद भगत सिंह ब्रिगेड और सज्जन सेवा संघ के साथ बहुत सारी सामाजिक और शैक्षणिक संस्थान भाग लेंगे। साथ ही गांव चिड़ाना में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण और शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी, चिड़ाना का उद्घाटन भी किया जाएगा। उन्होंने ईश्वर इण्टरनैशनल स्कूल, गोहाना में शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अनील मलिक ने की और संयोजन शहीद भगत सिंह ब्रिगेड गोहाना के अध्यक्ष मास्टर राजेश लठवाल ‘चिड़ाना’ ने किया। विशिष्ट-अतिथि के रूप में श्री इन्द्रजीत उर्फ राजू विरमानी (नगर-परिषद, गोहाना की चेयरपर्सन श्रीमती रजनी विरमानी के पति) पहुंचे। उन्होंने शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी जयन्ती कार्यक्रम में तन-मन-धन से सहयोग करने की बात कहकर अपने सच्चे राष्ट्रभक्त होने का परिचय दिया और शहीदों के सम्मान में सबसे बढ़-चढ़कर सहयोग करने के लिए आग्रह किया। मौके पर नम्बरदार लहना सिंह लठवाल, सरदार रणजीत सिंह, मलखान सिंह शेखावत, विपिन जा, जीतू पहलवान, डॉ० राजपाल देशवाल, विजय देशवाल, लैक्चरार यशपाल आर्य, आनन्द फौगाट, पवन फौगाट, सिकन्दर मोहाना, मोहित श्योराण, बबलू सन्धू, सुनील चौहान, नीरज देशवाल, डॉ० कुलदीप खोखर, बिजेन्द्र खोखर, प्रधानाचार्य श्री जगमेन्द्र बाजवान, मा० राजेन्द्र सिंह, कोच जगबीर घनघस, कैप्टन जगदीश लठवाल, सुरेश आर्य, टोनू खानपुर, भूपेन्द्र सांगवान, यश लठवाल आदि मौजूद रहे।