प्रदेश में भारी बारिश की स्थिति को लेकर सरकार पूर्री तरह से अलर्ट, बारिश की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने किया विदेशी दौरा रद्द : डॉ. अरविंद शर्मा
कैबिनेट मंत्री बोले, किसी भी स्थान पर जलभराव की सूचना मिलते ही मौके पर तुंरत पहुंचे अधिकारी

जिला अधिकारियों से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, 24 घंटे अलर्ट मोड में रहे कर्मचारी
गोहाना, 1 सितंबर। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लोगों की मदद करे और अगर कही पर भी जलभराव की सूचना मिलती है तो तुंरत पहुंच कर पानी निकासी का प्रबंध करे। साथ ही उन्होंने जिला अधिकारियों से स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी और कहा कि कर्मचारी व अधिकारी 24 घंटे अलर्ट मोड़ में रहे। सोमवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने प्रदेश में हो रही बारिश को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी अपना विदेशी दौरा तक स्थगित कर दिया है और बारिश को लेकर मुख्यमंत्री स्वयं मॉनटरिंग कर रहे है। लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना इसके लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने फोन पर भी अधिकारियों से क्षेत्र में जलभराव संबंधी बारे में पता किया। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है और एक दूसरे की मदद करे। प्रशासन पूरी तरह से लोगों के साथ खड़ा है।