Breaking NewsDelhiSocial

पद्मश्री डॉ सज्जन भजनका समेत नौ हस्तियों को आज मिलेगा बीपीएमएस नवरत्न अवार्ड 

दिल्ली, 30 अगस्त । भिवानी की प्रतिष्ठा को दुनिया भर में प्रसारित करने वाले देश के अग्रणी सामाजिक संगठन भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) की ओर से 31 अगस्त को फिर एक ऐसा विराट आयोजन होगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले दिग्गजों की चमक देश-दुनिया में चकाचौंध फैलाएगी । रविवार 31 अगस्त को रोहिणी स्थित क्राउन प्लाजा होटल में बीपीएमएस की ओर से ‘नवरत्न अवार्ड 2025’ का आयोजन होगा।

भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने बताया कि इस बार ये रोल माडल सितारे चमक बिखेरेंगे –

• पद्मश्री डा. सज्जन भजनका (बवानीखेड़ा-कोलकाता), चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, सेंचुरी प्लाईवुड इंडिया लिमिटेड।

• श्रीमति मीना गुप्ता (सिवानी-दिल्ली), भारत पेट लिमिटेड।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

• प्रमोद चौधरी (बहल-सूरत), मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रतिभा ग्रुप।

• प्रमोद अग्रवाल (भिवानी-गुरुग्राम), मैनेजिंग डायरेक्टर, तिरपाल उद्योग ट्रेड यूएनओ।

• अनिल कुमार सांगवान (कालुवास-दिल्ली), फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर कालुवास कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड।

• राजेश कुमार अग्रवाल (खरक-दिल्ली), चेयरमैन कस्तूरी राम कालेज।

• सीए (डॉ) के एल गर्ग, ढिगावा मंडी- दिल्ली, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर केआईजी इंफ्राटेक प्रा. लि.

• चिराग गुप्ता

(भिवानी-दिल्ली), चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, परम ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड।

राजेश खेतान (लोहारू-दिल्ली), डायरेक्टर राज क्लीनवेल एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड।

राजेश चेतन ने बताया कि नवरत्न अवार्ड समारोह सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। नवरत्नों से विशेष बातचीत भी की जाएगी, सफलता के उनके मूल मंत्र साझा किए जाएंगे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button