युवक से मोबाईल फोन छीनने की घटना मे संलिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,
घटना मे प्रयोग मोटरसाईकिल की बरामद, न्यायालय मे पेश कर भेजे जेल

गोहाना, 28 अगस्त : जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस ने युवक से मोबाईल फोन छीनने की घटना मे संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी आशीष पुत्र संजय व मोहन उर्फ मोहना पुत्र पप्पु दोनों निवासी गांव बिचपड़ी जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिनाँक 27 अगस्त 2025 को रविन्द्र पुत्र महावीर गाँव बिलासपुर जिला पानीपत ने थाना सदर गोहाना मे शिकायत दी कि आज मै अपनी मोटरसाइकल पर सवार होकर गाँव बूटाना से चलकर गांव सिवानका जा रहा था रास्ते मे नया जींद रोङ फ्लाईओवर क्रॉस करके पुल के पास ही समय करीब 4.30 PM पर पहूँचा था और वहां पर अपनी मोटरसाईकिल रोककर खङा हो गया तो इसी समय दो लङके गांव बिचपङी की तरफ से एक मोटरसाईकल बिना न0 प्लेट पर आए और मेरी मोटरसाईकल के पास मे खङी कर ली और पीछे बैठे लङके ने मेरा मोबाईल फोन छीन लिया जो इसी समय गाँव बिचपङी की तरफ से एक ट्रैक्टर चालक आया जिसको मैने सारे हालात बताए मोबाईल फोन छीनने वाले लङको के नाम आशिष पुत्र संजय व मोहन उर्फ मोहना पुत्र पप्पू निवासी बिचपङी बतलाया और ट्रैक्टर चालक ने लङके मोहना से मेरा छीना हुआ मोबाईल फोन वापिस लेकर मुझे दे दिया और उसके बाद हम गाँव बिचपङी आ गए थे जो आशीष व मोहन ने मेरा मोबाइल फोन छिना था। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत थाना सदर गोहाना मे अभियोग दर्ज किया गया।
थाना सदर गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त उप निरिक्षक सतबीर ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना मे संलिप्त आरोपियों आशीष पुत्र संजय व मोहन उर्फ मोहना पुत्र पप्पु दोनों निवासी गांव बिचपड़ी जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाईकिल बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।