ट्रक की दो बैट्रियां चोरी करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार,
चोरीशुदा दोनों बैट्रियां की बरामद, न्यायालय मे पेश कर भेजा जेल

गोहाना, 28 अगस्त : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम ने ट्रक की दो बैटरियाँ चोरी करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बिन्दर पुत्र बाबूलाल निवासी गढ़ी सराये नामदार खाँ गोहाना का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिनाँक 26 अगस्त 2025 को प्रवीन पुत्र सुरेश कुमार निवासी महम रोङ गोहाना ने थाना शहर गोहाना मे शिकायत दी कि दिनांक 25 अगस्त 2025 को मेरे पिता जी हमारे ट्रक को लेकऱ पानीपत गोहाना रोङ नजदीक रौनक ढाबा ट्रक युनियन मे गाङी का काम करवाने के लिए गये हुए थे। जो गाङी का काम मिस्त्री कर रहे थे। जो समय करीब 6.30 PM पर मेरे पिता जी ने देखा तो हमारे ट्रक मे लगी 2 बैट्री 12-12 वॉट की नही मिली जिन्हे कोई नाम पता ना मालूम चोर चोरी करके ले गया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत थाना शहर गोहाना मे अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त सहायक उप निरिक्षक संदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना मे संलिप्त आरोपी बिन्दर पुत्र बाबूलाल निवासी गढ़ी सराये नामदार खाँ गोहाना को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से चोरी शुदा दोनों बैट्रियां बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।