अवैध हथियार की घटना मे संलिप्त आरोपी को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार

गोहाना, 28 अगस्त : जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम ने अवैध हथियार की घटना मे संलिप्त आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दीपक उर्फ लाला पुत्र पवन निवासी गांव शामड़ी जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिनांक 27 अगस्त 2028 को क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम मे नियुक्त मुख्य सिपाही विकास अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पड़ताल हेतु चिड़ाना से शामड़ी रोड, नजदीक ए-वन ईंट भठ्ठा, शामड़ी मौजूद था कि खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि एक नौजवान लड़का दीपक उर्फ़ लाला पुत्र पवन निवासी गाँव शामड़ी जिला सोनीपत जिसके पास अवैध हथियार है थोड़ी देर में गाँव चिड़ाना की तरफ से पैदल-पैदल गाँव शामड़ी आएगा। यदि तुरंत नाकाबंदी की जाए तो अवैध हथियार सहित पकड़ा जा सकता है। जो प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी शुरू की तो थोड़ी देर बाद प्राप्त जानकारी अनुसार एक नौजवान लड़का गाँव चिड़ाना की तरफ से पैदल-पैदल आता दिखाई दिया जो सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एक दम से मुड़कर तेज़-तेज़ कदमों से वापिस गाँव चिड़ाना की तरफ चलने लगा। पुलिस टीम द्वारा शक की बिनाह पर युवक को कुछ ही दुरी पर काबू करके नामपता पुछा जिसने अपना परिचय दीपक उर्फ़ लाला पुत्र पवन निवासी गाँव शामड़ी जिला सोनीपत बतलाया। पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर दीपक उपरोक्त की नियमानुसार तलाशी लेने पर दीपक उपरोक्त द्वारा पहनी हुई पैन्ट से एक अदद पिस्तौल 315 बोर बरामद हुआ जिसे खोलकर चैक किया तो बरामदा पिस्तौल के चैम्बर में एक जिन्दा रौंद 315 बोर लोडिड मिला जिसको अनलोड किया गया। बरामद पिस्तौल व रौंद बारे दीपक उपरोक्त कोई लाइसेंस व परमिट पेश नही कर सका। इस घटना का शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
क्राईम यूनिट गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त मुख्य सिपाही हरेन्द्र ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना मे संलिप्त आरोपी दीपक उर्फ लाला पुत्र पवन निवासी गांव शामड़ी जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।