सोनीपत पुलिस का नशा मुक्त अभियान के तहत ITI गोहाना के स्टाफ व बच्चों को किया गया जागरूक

गोहाना, 28 अगस्त : पुलिस आयुक्त सोनीपत श्रीमती ममता सिंह, IPS, ADGP के कुशल मार्गदर्शन में सोनीपत पुलिस द्वारा जिलेभर में नशा मुक्ति अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस टीमें दिन-रात गांवों, चौपालों, स्कूलों, कॉलेजों व शहर के गली-मोहल्लों में जाकर लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवा रही हैं।
इसी कड़ी में आज दिनांक 28 अगस्त 2025 को थाना महिला गोहाना की प्रभारी निरीक्षक सरोज बाला के नेतृत्व में ITI गोहाना के स्टाफ व बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया और खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस टीम ने युवाओं से अपील की कि वे नशे के खिलाफ इस जंग में शामिल हों और खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए।
छात्रों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि समाज में अधिकांश अपराधों की जड़ नशा है। शुरुआत में युवा शराब, सिगरेट, गुटखा, बीड़ी, खैनी जैसे नशे का सेवन शौक के तौर पर करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे यह लत उन्हें घातक नशों जैसे हेरोइन, अफीम, पोस्त आदि की ओर धकेल देती है। नशे की लत न केवल स्वास्थ्य व धन की हानि करती है, बल्कि हजारों घरों को उजाड़ चुकी है। नशे के शिकार युवा अपनी लत पूरी करने के लिए चोरी, स्नैचिंग, लूटपाट और अवैध हथियारों के सहारे अपराध की राह पर चल पड़ते हैं, जिससे उनकी हंसती-खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है।
उन्होंने कहा कि यदि शुरुआत में ही नशे से लड़ाई लड़ी जाए तो न केवल अपना स्वास्थ्य और धन बचाया जा सकता है, बल्कि परिवार की खुशियों को भी सुरक्षित रखा जा सकता है। थाना प्रभारी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें, खेलों की ओर कदम बढ़ाएं और यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति नशा करता या बेचता हुआ दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। आपका एक प्रयास कई परिवारों को अंधकार से बचा सकता है।