AdministrationBreaking NewsSonipat
जनसंवाद कार्यक्रम में तहत 30 अगस्त को गांव मोई हुड्डा में किया जाएगा रात्रि ठहराव का आयोजन
रात्रि ठहराव के दौरान उपायुक्त सुशील सारवान सुनेंगे ग्रामीणों की समस्याएं, मौके पर करेंगे समाधान

सोनीपत, 28 अगस्त। ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए चलाए जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त, शनिवार को गांव मोई हुड्डा स्थित राजकीय विद्यालय में रात्रि ठहराव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उपायुक्त सुशील सारवान गांव में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसके माध्यम से अधिकारी-कर्मचारी लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाऐंगे।