AdministrationBreaking NewsEducationSonipat

वर्तमान के प्रतिस्पर्धी दौर में आत्मनिर्भर बनने के लिए युवाओं के लिए कौशल जरूरी-उपायुक्त सुशील सारवान

युवाओं को कौशल युक्त बनाने के लिए उपायुक्त सुशील सारवान ने ली आईटीआई प्रिंसिपलों की बैठक

 

खरखौदा आईएमटी में मारूति प्लांट के बनने से इस क्षेत्र में युवाओं को मिलेंगे रोजगार के और अधिक अवसर

सोनीपत, 28 अगस्त। उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि वर्तमान के प्रतिस्पर्धी दौर में युवाओं के लिए कौशल जरूरी है, क्योंकि सही कौशल न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाता है, बल्कि आत्मनिर्भर और सफल करियर का आधार भी बनता है। केवल डिग्री या प्रमाण पत्र पर्याप्त नहीं है, बल्कि व्यावहारिक ज्ञान और तकनीकी कौशल ही उन्हें प्रतिस्पर्धी दुनिया में आगे बढऩे में मदद करते हैं। उद्योगों और रोजगार के बाजार की मांग लगातार बदल रही है, इसलिए युवाओं को नई तकनीकों, डिजिटल टूल्स और व्यावसायिक प्रशिक्षण से खुद को अपडेट रखना जरूरी है।

उपायुक्त सुशील सारवान ने युवाओं को कौशल युक्त बनाने की दिशा में आगे बढऩे के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा करने के लिए जिला में स्थित आईटीआई प्रिंसिपलों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि युवाओं में कौशल का निर्माण करने में आईटीआई अहम भूमिका निभा रही है और अगर प्रयास किया जाए तो आगे भी और अधिक अच्छ परिणाम सामने आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी आईटीआई अध्यापक सरपंचों के साथ गांवों में जाकर युवाओं को आईटीआई में दाखिला लेने के लिए जागरूक करें। उन्हें आईटीआई की सभी ट्रेड्स के बारे में बताएं और उन्हें जागरूक करें कि वे इन ट्रेड्स में कौशल सीखकर कैसे अच्छा रोजगार प्राप्त कर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उपायुक्त ने कहा कि खरखौदा आईएमटी में मारूति प्लांट के बनने और अन्य कंपनियों के लगने से इस क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे। सभी प्रिंसिपल प्रयास करें और कपनी स्टॉफ के साथ मिलकर बात करें कि उनकी कंपनी में किस प्रकार के कौशल की जरूरत है और उस कंपनी को आईटीआई से उसी क्षेत्र के कौशल युवा उपलब्ध करवाएं। इसके अलावा आईटीआई में खाली पड़ी जमीन की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त कार्यालय में भेजे ताकि उस जमीन पर कंपनियों से बात कर कोई और स्कील सेंटर खुला जा सके। इसके लिए एक विस्तृत प्लान तैयार किया जाए।

जिला में चल रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान, अन्यथा होगी कार्रवाई-उपायुक्त सुशील सारवान

उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी बीडीपीओ और एसडीओ को सख्त निर्देश दिए कि जिला में चल रहे विकास कार्यों को समय सीमा में पूरा करवाएं। इसके साथ ही जो विकास कार्य चल रहे है उनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें अन्य कहीं भी खामियां मिली तो संबंधित ठेकेदार व अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में जो विकास कार्य चल रहे है उनकी रिपोर्ट तैयार कर उनके कार्यालय भिजवाएं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं प्रत्येक सप्ताह एक ब्लॉक के कार्यों की चैकिंग करेंगे इसलिए इस कार्य में किसी प्रकार की ढि़लाई न बरती जाए।

इस मौके पर पंचायत विभाग से एक्सईएन कुलबीर फौगाट, बीडीपीओ राजेश, बीडीपीओ अंकुर, बीडीपीओ परमजीत, आईटीआई प्रिंसिपल सोनीपत विक्रम सिंह, मेजर संजय श्योराण, आईटीआई प्रिंसिपल खरखौदा संदीप अहलावत सहित जिला के सभी आईटीआई प्रिंसिपल तथा एसडीओ मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button