अवैध कॉलोनियों का निर्माण करने वालों पर हो कठोर कार्रवाई-उपायुक्त सुशील सारवान

सोनीपत,( अनिल जिंदल), 28 अगस्त। उपायुक्त सुशील सारवान ने जिला योजनाकार विभाग की मासिक मीटिंग में डीटीपी अजमेर सिंह को निर्देश दिए की वो जिले मे अवैध कॉलोनियों का निर्माण न हो व अवैध निर्माण को शुरूआती दौर मे ही ध्वस्त करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में किसी भी प्रकार की सुविधा न दी जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि डीटीपी अवैध निर्माण करने वालो के खिलाफ हुइ एफआईआर की प्रगति की निगरानी करे। गोहाना, खरखौदा व गन्नौर में अनाधिकृत कॉलोनियों में एनओसी जारी न की जाए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान व्यय किए गए ध्वस्तीकरण शुल्क को भू-राजस्व के बकाया के रूप मे वसूल किया जाए।
डीटीपी अजमेंर सिंह ने बताया कि 30 जुलाई से 28 अगस्त के दौरान 8 अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। 1 शिकायत जो एसएचओ, हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो, मीमारपुर सोनीपत को भेजी गई। इस दौरान 7 हजार 920 रूपये जुर्माना वसूल किए गए।