स्कुटी चोरी करने की घटना मे संलिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय मे पेश कर भेजा जेल

गोहाना, 27 अगस्त : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने स्कुटी चोरी करने की घटना मे संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सुनील पुत्र जगदीश व नवीन पुत्र दिलबाग दोनों निवासी गौतम नगर गोहाना के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बतलाया कि दिनांक 26 अगस्त 2025 को संदीप पुत्र बलराज निवासी गोहाना जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना मे शिकायत दी कि दिनांक 25 अगस्त 2025 को रात के तकरीबन 10:50 बजे मैने अपनी स्कुटी को मेरे रेस्टोरैंट Zoe Cafe रोहतक रोड़, बजाज एजेंसी के पास खड़ी की थी। जो मेरी स्कुटी नही मिली जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना मे अभियोग दर्ज किया गया।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त सहायक उप निरिक्षक अनम ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना मे संलिप्त दो आरोपियों सुनील पुत्र जगदीश व नवीन पुत्र दिलबाग दोनों निवासी गौतम नगर गोहाना को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरीशुदा स्कुटी बरामद की गई। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।