हत्या का प्रयास, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की घटना मे संलिप्त रुपए पाँच हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, न्यायालय मे किया जाएगा पेश

सोनीपत, 27 अगस्त : पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह IPS, ADGP के कुशल नेतृत्व मे जिले के क्राईम यूनिट पश्चिम सोनीपत के इन्चार्ज निरिक्षक बीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ हत्या का प्रयास ,मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की घटना मे संलिप्त सोनीपत पुलिस द्वारा 5 हजार रूपये के ईनामी बदमाश को दबोचा है। ईनामी बदमाश सचिन उर्फ रॉकी पुत्र राजबीर निवासी मिर्जापुर खेड़ी गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बतलाया कि दिनांक 27 जूलाई 2025 को राजबीर पुत्र रणधीर निवासी गाँव मिर्जापुर खेड़ी गोहाना ने थाना बरोदा मे शिकायत दी कि आज सुबह करीब 7:00 AM पर मैं अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर अपने खेत मे कथुरा रोङ से जा रहा था कथुरा रोङ पर जब मैं गाँव की पंचायती जमीन के पास पहुँचा तो सामने से एक कार तेज गति से आ रही थी जिसने मेरी मोटरसाईकिल मे टक्कर मारी जिससे मे गिर गया व गाङी भी नीचे खेतो मे उतर गई गाङी मे से तीन नौजवान लङके उतरे और उन्होने तीनो ने अपने हाथो मे लिए हुऐ बिट्टो से मेरे साथ मारपीट कि उनमे से मैने एक लङके को पहचान लिया उसका नाम सचिन पुत्र राजबीर पुत्र फुला निवासी गाँव मिर्जापुर खेङी है तथा दो लङके मेरी पहचान मे नही आए। जो राजबीर के दुसरे लङके असीन के खिलाफ हमने कुछ समय पहले मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया था इसी बात की रंजिश रखते हुए इन्होने मेरे साथ मारपीट की है व जान से मारने की धमकी दी है। मारपीट की आवाज सुनकर आस पास के खेतो से काफी व्यक्ति मौका पर आ गऐ। व्यक्तियो को देखकर तीनो लङके मौका से पैदल भाग गये। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत थाना बरोदा मे अभियोग दर्ज किया गया था।
ईनामी बदमाश को आगामी कार्यवाही हेतु थाना बरोदा पुलिस को सौंपा गया। थाना बरोदा की अनुसंधान टीम मे नियुक्त सहायक उप निरिक्षक नरेन्द्र ने घटना मे संलिप्त आरोपी सचिन उर्फ रॉकी पुत्र राजबीर निवासी मिर्जापुर खेड़ी गोहाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को कल न्यायालय मे पेश किया जाएगा।