पिस्तौल की नोंक पर गाड़ी, रूपये व मोबाईल फोन छीनने की घटना में संलिप्त सातवें आरोपी को किया गिरफ्तार , न्यायालय मे पेश कर भेजा जेल

गोहाना, 27 अगस्त : जिले के थाना मोहाना की पुलिस टीम ने पिस्तौल की नोक पर गाड़ी, रूपये व मोबाईल फोन छीनने की घटना में सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी लवकुश उर्फ गुल्लु पुत्र नानकदेव निवासी गांव बनियानी जिला रोहतक का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिनांक 20 जून 2025 को राकेश पुत्र सुरजमल निवासी गाँव खानपुर खुर्द उर्फ बरोदा गढी हाल देवडु रोड सोनीपत ने थाना मोहाना में शिकायत दी की दिनांक 19 जून 2025 को मै अपने दोस्त यशपाल को गांव करेवडी छोड़ने के लिए गया था जब उसको छोड़कर वही सोनीपत गोहाना रोड करेवड़ी मोड पर अपनी गाडी रोककर पेसाब करके अपनी गाडी मे बैठा तो अचानक मेरी गाडी के आगे एक मोटरसाईकल आकर रुकी और तीन नौजवान लडके उतरे उन्होने मेरी गाडी कि ड्राईवर वाली खिडकी खोली और तीनो ने मेरे ऊपर पिस्तौल तान दी जिससे मै घबरा गया और उन्होने मुझे पिस्तौल के दम पर गाडी से नीचे ऊतार दिया एक लडके ने मेरे को आँख पर थप्पड भी मारे और मेरी कार होण्डा सिटी को छीन के भाग गये। मेरी गाडी में 2 लाख 60 हजार रुपये पिछली सीट के कवर में और 26 हजार मेरे पर्स में रखे थे तथा तीन मोबाईल फोन ये सभी मेरी गाड़ी में ही थे। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना मोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना मोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक रमेश नें अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त पांच आरोपियों आकाश पुत्र विनोद निवासी नियर ओल्ड बस स्टैंड रोहतक, अमित पुत्र फूलसिंह निवासी शिवनगर गोहाना जिला सोनीपत, सौरभ पुत्र राजकुमार निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी जिला हिसार, नसीब पुत्र राजु निवासी गांव जागसी जिला सोनीपत व पुनीत उर्फ गोलू पुत्र कृष्ण लाल निवासी गांव बनियानी जिला रोहतक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था व एक अपचारी बालक को परिजनों की मौजूदगी मे अभिरक्षा मे लिया गया था। अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना मे संलिप्त सातवें आरोपी लवकुश उर्फ गुल्लु पुत्र नानकदेव निवासी गांव बनियानी जिला रोहतक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।