युवक से मोटरसाईकिल छीनने की घटना मे संलिप्त दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार,
न्यायालय मे पेश कर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

सोनीपत, 27 अगस्त : जिले के थाना मुरथल की पुलिस ने युवक से मोटरसाईकिल छीनने की घटना मे संलिप्त दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल पुत्र दलवीर निवासी शास्त्री कालोनी सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 21 अगस्त 2025 को शमशेर पुत्र पाला राम गाँव बुआना जीन्द ने थाना मुरथल मे शिकायत दी कि आज समय तकरीबन 01.00 AM पर समालखा से जीन्द जाने के लिए चला था जब मै भिगान टोल से आगे मन्नत हवेली के पास पहुँचा तो अपनी मोटरसाईकिल को खड़ी करके पान बीड़ी की दुकान से सिगरेट लेकर फोन चार्ज पर लगाकर अपनी मोटरसाईकिल के पास आकर सिगरेट पीने लगा जो समय करीब 02.15 AM पर मेरे से थोड़ा आगे खड़ी एक सफेद रंग की कार से 2 लड़के उतर कर आए जिनमे से एक लडके ने मुह पर कपडा लपेट रखा था उसने मुझे थप्पड मारा मै दुकान से वापिस अपनी मोटरसाईकिल के पास आ गया और चलने के लिए तैयार हुआ तो उन दोनों लड़को ने मुझ से मेरी मोटरसाईकिल की चाबी छीन ली और मुझे दो- तीन थप्पड मारे जो लड़का मुंह पर कपडा लपेटे हुआ था मेरी मोटरसाईकिल लेकर दिल्ली की तरफ भाग गया था व दुसरा लड़का अपनी गाड़ी लेकर दिल्ली की तरफ भाग गया था। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना मुरथल में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना मुरथल की अनुसंधान टीम मे नियुक्त उप निरिक्षक सतीश ने घटना मे संलिप्त आरोपी आशु पुत्र प्रेम निवासी गढ़ी उजाले खां गोहाना को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना मे संलिप्त दुसरे आरोपी राहुल पुत्र दलवीर निवासी शास्त्री कालोनी सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।