स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई मे महान हॉकी खिलाडी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में 29 अगस्त को होगा राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन

राई (सोनीपत), 27 अगस्त 2025 : महान हॉकी खिलाडी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में किया जायेगा जिसमें विभिन्न तरह के आयोजन किये जायेंगे। इस अवसर पर खेल विश्वविद्यालय, हरियाणा द्वारा विद्यार्थियों में खेलों के प्रति जागरूकता, ज्ञान और उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से खेल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को खेल इतिहास, उपलब्धियों, नीतियों एवं समसामयिक घटनाओं से जुड़े अपने ज्ञान को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन खेल भावना और सीखने की संस्कृति को प्रोत्साहित करने वाला होगा।
माननीय कुलपति श्री अशोक कुमार ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद जी की अद्वितीय प्रतिभा और योगदान को नमन करने का दिन है। यह युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो उन्हें अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना की ओर अग्रसर करता है। खेल विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल खेलों में उत्कृष्ट बनाना है, बल्कि उन्हें खेल संस्कृति का संवाहक भी तैयार करना है।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक संस्थान 28 अगस्त 2025 तक अपनी पुष्टि ईमेल द्वारा भेज सकते हैं। एवं संपर्क के लिए श्री अभिषेक रावत, क्विज कोऑर्डिनेटर से मोबाइल 97584 34006, ईमेल: abhishek@suoh.ac.in पर सम्पर्क करें| अधिक जानकारी के लिए डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ विवेक कुमार खेल विश्वविद्यालय राई सोनीपत से सम्पर्क करें|