जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

गोहाना, 26 अगस्त : गोहाना के गुढ़ा रोड स्थित जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोहाना में कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के लिए गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का संचालन एमडी सुनील शर्मा और प्राचार्य डॉक्टर सचिन शर्मा की अध्यक्षता में हुआ, जबकि उप प्राचार्य सूरज शर्मा ने संयोजन किया। गणित प्राध्यापक यशपाल शर्मा, राकेश शर्मा, हरीश सैनी और मंजीत ने प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का संचालन किया |
प्रश्नोतरी प्रतियोगिता की प्रक्रिया में सभी बच्चों ने गणित की ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की परीक्षा दी।उसके बाद सर्वाधिक अंक लेने वाले बच्चों की दस टीमों का गठन हुआ। पेनल पर इंटरेक्टिव पैनल पर प्रश्नों को एक समय सीमा निर्धारित करके इन टीमों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के परिणाम में प्रथम स्थान पर यश और देवांस की टीम, द्वितीय स्थान पर अंश और हितेश की टीम, तृतीय स्थान पर अनन्या और यशिका की टीम रही
प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा ने कहा कि गणित की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के न केवल गणितीय कौशल को बढ़ाती हैं, बल्कि आत्मविश्वास, समस्या-समाधान क्षमता और टीमवर्क जैसे महत्वपूर्ण कौशलों को भी विकसित करती हैं।”