AdministrationBreaking NewsSonipat

सोनीपत हॉफ मैराथन को सफल बनाने में सहयोग करने वाली औद्योगिक एसोसिएशनों को अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने किया सम्मानित

-जिले की औद्योगिक इकाइयों का सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में यह योगदान आने वाली पीढिय़ों को करेगा प्रेरित-एडीसी लक्षित सरीन

 

सोनीपत,( अनिल जिंदल ), 26 अगस्त। अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने मंगलवार को अपने कार्यालय में सोनीपत हॉफ मैराथन को सफल बनाने में सहयोग करने वाली औद्योगिक एसोसिएशनों व इकाइयों व अधिकारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उनके सहयोग के कारण ही जिला प्रशासन मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नशे के विरूद्घ शुरू की गई मुहिम नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत 30 मार्च को जिला में सोनीपत हॉफ मैराथन के माध्यम से नशे के विरूद्घ इस संदेश को जन-जन, घर-घर तक पहुंचा पाएं।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मैं विशेष रूप से उन संगठनों का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने संसाधन, समय और जनशक्ति प्रदान कर इस आयोजन को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग किया। आप सभी का यह योगदान केवल आयोजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। उन्होंने कहा कि जिले की औद्योगिक इकाइयों का सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में यह योगदान आने वाली पीढिय़ों को प्रेरित करेगा ताकि हम समाज का सकारात्मक रास्ते पर आगे बढ़ा सके।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उन्होंने कहा कि समाजिक उत्थान और स्वास्थ्य संबंधी ऐसे आयोजनों में औद्योगिक इकाइयों की सहभागिता अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र आम तौर पर आर्थिक प्रगति से जोड़ा जाता है, लेकिन जब यही क्षेत्र सामाजिक जिम्मेदारियों में भी अपनी भूमिका निभाता है, तो वह सच्चे अर्थों में विकास का भागीदार बन जाता है। आज आप सभी ने यह सिद्ध कर दिया कि उद्योग और समाज एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में आपका सक्रिय सहयोग यूं ही बना रहेगा। जिला प्रशासन की ओर से मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि हम भी हर सकारात्मक पहल में आपके साथ खड़े रहेंगे।

इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने एसडीएम खरखौदा डॉ० निर्मल नागर, खरखौदा आईएमटी स्थित नीलगिरि ग्रुप के पदाधिकारी, नाथूपुर एसोसिएशन के पदाधिकारियों, बड़ी एसोसिएशन के पदाधिकारियों, मुरथल औद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों, बड़ी स्थित जीपीए कैप्टिल फूड प्राईवेट लिमि० से अनूप गोयल, सौरभ परूथी, हरिश तथा विजय कानोदिया, जे एंड जे इंफोटेक प्राईवेट लिमि० से राहुल कपूर सहित एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को सम्मनित किया। इस मौके पर एडीसी के पीए नितिन शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button