बी पी एस महिला विश्वविद्यालय मे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

खानपुर कलां / गोहाना ( अनिल जिंदल ), 26 अगस्त। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां में आज नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो श्वेता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कुलपति प्रो सुदेश व कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव ने पौधरोपण कर नशा मुक्त समाज व स्वच्छता का संदेश दिया गया। कुलपति ने “नशा छोड़ो, वृक्ष जोड़ो — जीवन होगा हरा-भरा, स्वस्थ और उज्ज्वला ” नारे को सफल करने का संकल्प लिया।
महिला विश्वविद्यालय में नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन सेंटर के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में बोलते हुए कुलपति प्रो सुदेश ने कहा कि हमारे जीवन का आधार प्रकृति है और प्रकृति की आत्मा वृक्ष हैं। वृक्ष हमें प्राणवायु, छाया, फल-फूल और औषधियां प्रदान करते हैं। कुलपति ने कहा कि आज जब वैश्विक तापमान और प्रदूषण की समस्या गंभीर होती जा रही है, तब पौधरोपण केवल एक पर्यावरणीय गतिविधि नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक पवित्र दायित्व है।
कुलपति ने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कम-से-कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल अपने बच्चे की तरह करे। यदि हम सब मिलकर इस संकल्प को जीवन का हिस्सा बना लें तो हमारा परिसर ही नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज हरा-भरा और स्वस्थ बन जाएगा।
कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव ने कहा कि पौधारोपण केवल एक दिन का कार्यक्रम न होकर हमारी सतत जिम्मेदारी है। एक पौधा लगाने का अर्थ है जीवन के लिए नया संकल्प लेना। यह केवल पर्यावरण की रक्षा ही नहीं करता बल्कि हमारे विश्वविद्यालय को भी हरियाली और शांति का संदेश देता है।
कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. मंजू पंवार, नोडल अधिकारी तथा डॉ. कृतिका, उप-नोडल अधिकारी द्वारा किया गया।