बुटाना एवं भैंसवाल मंडल में भाजपा की कार्यशाला हुई सम्पन्न

गोहाना, 24 अगस्त : रविवार को भाजपा की बूटाना एवं भैंसवाल मंडलों की कार्यशाला गांव बिचपड़ी व मोई हुड्डा में सम्पन्न हुई। वक्ताओं के रूप में प्रभारी डॉ.किरण कलकल, जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, बरोदा हलका से पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान, पहलवान योगेश्वरदत, सुनील वत्स, रणधीर लठवाल, ओमवीर वत्स रहे। डॉ.किरण कलकल ने सेवा सुशासन के बारे में विचार रखे। जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। प्रदीप सांगवान ने कहा कि प्रदेश की नायब सरकार नायाब कार्य कर रही है। पहलवान योगेश्वदत ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार अंत्योदय की नीति पर काम करके अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।
इस मौके पर महेंद्र चिड़ाना, जितेन्द्र शर्मा, प्रवीण कश्यप, जगबीर जैन, रीना शर्मा, राजेश भावड़, सूरत सिंह, मनोज शर्मा, डॉ.राममेहर राठी, विकास पार्षद, सुशीला चेयरमैन, सोनिया सैन, अमित बाल्मिकी, बलबीर, देवेन्द्र सैन, सुनील, शिवनारायण, भीम सरपंच सहित भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे।