अवैध हथियार की घटना मे संलिप्त चार आरोपियो को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार

गोहाना, ( अनिल जिंदल ), 23 अगस्त : जिले की सी0आई0ए0 गोहाना की पुलिस ने अवैध हथियार की घटना मे संलिप्त चार आरोपियो को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोहित पुत्र राममेहर निवासी गांव बुटाना गोहाना, सुमित पुत्र सतबीर निवासी गांव बिचपड़ी गोहाना, सुमित पुत्र जगत सिंह निवासी गांव गंगाना गोहाना व विकास पुत्र विरेन्द्र निवासी गांव खेड़ी दमकन गोहाना के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बतलाया कि दिनांक 22 अगस्त 2025 को सी0आई0ए0 गोहाना की पुलिस टीम मे उप निरिक्षक रतन अपनी पुलिस टीम के साथ खानपुर रोड़ गाँव खानपुर अड्डा पर मौजूद था कि खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि एक गाड़ी मे सुमित पुत्र जगत सिह निवासी गॉव गंगाणा जिला सोनीपत व उसके साथी काफी मात्रा में नाजायज असला के साथ कासन्डी की तरफ से आयेगें अगर तुरंत नाका बन्दी की जाए तो अवैध असला सहित काबू आ सकते है जो प्राप्त सुचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नाका बन्दी करके चौकिंग शुरु की गई जो कुछ समय बाद प्राप्त जानकारी अनुसार गांव कासंडी की तरफ से एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी जो नाका पर गाड़ी को रुकवाकर चैक किया तो गाडी के अन्दर चार नौजवान शक्श बैठे मिले जो ड्राईवर सीट पर बैठे लडके ने अपना नाम मोहित पुत्र रामेहर निवासी बुटाना, कंडेक्टर साईड बैठे लड़के ने अपना नाम सुमित पुत्र जगत सिह निवासी गाँव गंगाना जिला सोनीपत बतलाया। गाड़ी मे पीछे बाई तरफ बैठे लड़के ने अपना नाम सुमित पुत्र सतबीर निवासी गाँव बिचपड़ी जिला सोनीपत व दाहिनी तरफ बैठे लडके ने अपना नाम विकास पुत्र बिरेन्द्र निवासी सोनीपत रोड गोहाना बतलाया जो पुलिस टीम द्वारा शक के आधार पर चारों लड़को की नियमानुसार तलाशी लेने पर सुमित पुत्र जगत उपरोक्त की पेंन्ट की जेब से एक सिक्सर रिवाल्वर बरामद हुआ और रिवाल्वर में 1 जिन्दा रोन्द बरामद हुआ। मोहित पुत्र रामेहर उपरोक्त की पेंन्ट से 1 जिन्दा रोन्द, सुमित पुत्र सतबीर उपरोक्त की पेंन्ट से 2 जिन्दा रोन्द व विकास पुत्र विरेन्द्र उपरोक्त के पहने हुए लोवर से 2 जिन्दा रोन्द बरामद हुए। जो चारो युवको मे से कोई भी बरामद रिवाल्वर 32 बोर व जिन्दा रौंद रखने बारे लाईसैन्स व परमिट पेश नहीं कर सके। इस घटना का शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत महिला थाना खानपुर में अभियोग दर्ज किया गया।
सी0आई0ए0 गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त मुख्य सिपाही अनुप ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना मे संलिप्त चारो आरोपियों मोहित पुत्र राममेहर निवासी गांव बुटाना गोहाना, सुमित पुत्र सतबीर निवासी गांव बिचपड़ी गोहाना, सुमित पुत्र जगत सिंह निवासी गांव गंगाना गोहाना व विकास पुत्र विरेन्द्र निवासी गांव खेड़ी दमकन गोहाना को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चारो आरोपियों को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।