बीपीएस महिला विश्वविद्यालय मे नव प्रवेशित छात्राओं के लिए चल रहे साप्ताहिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ समापन

खानपुर कलां / गोहाना,(अनिल जिंदल) 22 अगस्त। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की नव प्रवेशित छात्राओं के लिए चल रहे साप्ताहिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आज समापन हो गया है। 18 अगस्त से आरम्भ हुए इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज कार्य विभागाध्यक्ष डॉ मंजू पंवार ने की। डॉ पंवार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और सामाजिक परिवेश से परिचित कराना था, तथा उन्हें आगामी अकादमिक यात्रा के लिए तैयार करना था। डॉ पंवार ने बताया कि इस कार्यक्रम के साथ ही समाज कार्य सप्ताह भी मनाया गया।
डॉ मंजू पंवार ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में छात्राओं को पाठ्यक्रम संरचना, मूल्यांकन प्रणाली, शैक्षणिक अपेक्षाओं और उपलब्ध करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सामाजिक मुद्दों, सामाजिक न्याय और सामाजिक परिवर्तन में समाज कार्य की भूमिका जैसे विषयों पर चर्चा की।
कार्यक्रम में डॉ दीपाली माथुर ने एंटी रैगिंग से छात्राओं को अवगत कराया। रैगिंग-मुक्त परिसर के लिए, शिक्षण संस्थानों को सख्त नियम बनाए गए है । उन्होंने कहा कि यह एक अपराध है, जो विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। इसके खिलाफ जागरूकता फैलाना और शिकायत पेटी स्थापित करना महत्वपूर्ण है। किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि सभी छात्राएं सुरक्षित महसूस कर सकें।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र मे फॉरेन लैंग्वेज विभाग से डॉ मैथ्यू चंद ने समाज कार्य में जर्मन भाषा का महत्व बताया और इसके विभिन्न अवसरो की जानकारी से छात्राओं को अवगत कराया।
कार्यक्रम के तीसरे सत्र मे पॉलिटिकल विभाग से प्रो रामपाल जी ने विभिन्न जानकारी के माध्यम से छात्राओं को समाज कार्य के महत्व अवगत कराया।
कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए विशेष सत्र आयोजित किए गए, जिसमें तनाव प्रबंधन, समय प्रबंधन और व्यक्तिगत विकास पर चर्चा की गई। छात्राओं के बीच आपसी तालमेल और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न टीम-बिल्डिंग गतिविधियां और इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किए गए। समाज कार्य सप्ताह के अंतर्गत छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग भी की।
इस कार्यक्रम में समाज कार्य विभाग डॉ ज्ञान मेहरा,श्री सोहन लाल, श्रीमती लूसी और समाज कार्य विभाग की सभी छात्राएं उपस्थित रही।