’प्रशासन से परिचय’ अभियान के तहत सरकारी स्कूल के अव्वल विद्यार्थियों को मिलेगा सरकारी कार्यशैली को समझने का मौका-उपायुक्त सुशील सारवान
-9वीं से 12वीं कक्षा में अव्वल रहे पाँच विद्यार्थियों को दिया जाएगा मौका

सोनीपत, 22 अगस्त। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रशासन से परिचय अभियान शुरू किया गया है, जिसमें सोनीपत के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास के लिए ’प्रशासन से परिचय’ नामक एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अतंर्गत सत्र 2025-26 में 9वीे से 12 वीं कक्षा में पढऩे वाले पाँच मेधावी विद्यार्थियों (पिछले सत्र 2024-25 में 9वी से 12वीें कक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थी) को जिला प्रशासन के द्वारा दो दिनों के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों को अपने दौरे के पहले दिन जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा, जंहा वे स्थानीय कार्यालायों के संचालन का व्यावहारिक अनुभव और जानकारी प्राप्त करेंगे और दूसरे दिन विभिन्न औद्योगिक/कृषि/शैक्षणिक संस्थानों का क्षेत्रीय दौरा करेंगे ताकि सरकारी स्कूलो के विद्यार्थियों का बहुमुखी विकास सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा। अक्टूबर 2025 में सडक़ सुरक्षा सप्ताह भी मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान एक स्कूल के पाँच विद्यार्थियों (जिनमें से कम से कम 2 छात्राएं होनी चाहिए) को दो दिन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को विभिन्न कार्यालयों को दौरा और मंगलवार को उद्योगों/उद्यमों का दौरा करवाया जाएगा। इसी तरह से सप्ताह के दूसरे दौर में वीरवार व शुक्रवार को भी विद्यार्थियों को ऐसे ही अनुभव दिया जाएगा। उन्होने बताया कि इस अभियान की शुरआत में पीएमश्री स्कूलों को शामिल किया जाएगा व बाद में अन्य सरकारी स्कूलों को शामिल किया जाएगा।