AdministrationBreaking NewsPoliticsSonipatखरखौदाबीजेपीवृक्षारोपण

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 24 अगस्त को आईएमटी खरखौदा में 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का किया जाएगा आयोजन, -मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी वन महोत्सव में करेंगे बतौर मुख्यातिथि शिरकत

-वन महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त सुशील सारवान ने किया खरखौदा आईएमटी का दौरा

खरखौदा(सोनीपत), 22 अगस्त। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 24 अगस्त को आईएमटी खरखौदा में 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वन महोत्सव में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि वन महोत्सव के दौरान 05 एकड़ में सघन वन विकसित करने हेतु 20 हजार पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें पौधों के विकसित होने उपरांत रिसर्च अनुसार औसतन 230 लाख लिटर ऑक्सीजन प्रतिदिन पर्यावरण में मिल सकेगी।

उपायुक्त ने बताया कि इन पौधों में विभिन्न प्रजातियों जैसे नीम, बड़, पीपल, शीशम, जामुन, गुलमोहर, शहतूत, बेरी, गुड़हल, तुलसी, नींबू, कढ़ी पत्ता, सोहजना, सीता अशोक, हासिंगार, अमरूद, अमलतास, सतावर, अंगूर बेल, रात की रानी, चांदनी, लहसुन बेल, अंजीर, ईमली, आंवला, आम और पिलखन आदि के औषधीय, धार्मिक, फलदार व छायादार पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तेजी से विकसित हो रहे खरखौदा शहर के पास इस विधि से जंगल विकसित करने का पर्याय आमजन को स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है। यहां लगाए पौधे जहां कार्बन सोखेंगे, वहीं हरियाली बढ़ाने के साथ ही परागकणों को फैलाने वाले कीट-पतंगों व तितलियों आदि के लिए आवास साबित होंगे।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सुशील सारवान ने शुक्रवार को आईएमटी खरखौदा का दौरा कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दिन मुख्यमंत्री व अन्य सभी उपस्थितगण पौधारोपण करेंगे इसलिए कार्यक्रम स्थल पर पौधारोपण को लेकर पौधो की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सभी व्यवस्थाएं करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने पार्किग स्थल, आयोजन स्थल पर होने वाली सभी व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत की और उन्हें उचित दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्य प्राणी मंत्री राव नरबीर सिंह वन महोत्सव की अध्यक्षता करेंगे और सहकारिता, जेल एवं पर्यटन मंत्री डॉ0 अरविंद शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली तथा संत निरंकारी मिशन के महासचिव सुखदेव सिंह विशिष्टï अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि वन महोत्सव में राई से विधायक कृष्णा गहलावत, गन्नौर से विधायक देवेन्द्र कादियान, सोनीपत से विधायक निखिल मदान तथा खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा मौजूद रहेंगे। उन्होंने जिलावासियों का आह्वïन किया कि वे वन महोत्सव में भाग लेकर अपने नाम से एक पौधा अवश्य लगाएं ताकि एक पेड़ मां के नाम अभियान को जन आंदोलन बनाया जा सके जो हमारी आने वाली पीढियों के लिए बहुत जरूरी है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button