निःशुल्क नेत्र व मेडिकल शिविर में रिकॉर्ड मरीजों की जांच
शिविरों की संख्या बढ़ाने में और सहयोग देंगे: बजरंगलाल अग्रवाल

भिवानी, 20 अगस्त । स्टोनेक्स फाउंडेशन के चेयरमैन एवं जाने-माने समाजसेवी बजरंगलाल अग्रवाल ने कहा है कि जरूरतमंदों की सेवा करने में सभी समर्थ लोगों को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) के निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा जांच शिविर के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के इस शिविर में जरूरतमंद मरीजों की इतनी बड़ी मौजूदगी इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि यहां मरीजों का विश्वास बीपीएमएस ने जीता है, यहां उच्च स्तरीय इलाज निःशुल्क देकर इस संस्था ने पूरे राज्य में अनुकरणीय मिसाल पेश की है। उन्होंने घोषणा की कि ऐसे शिविरों के आयोजन के लिए वह भविष्य में और अधिक सहयोग देंगे। उन्होंने यह इच्छा भी जाहिर की कि भिवानी जिले में स्थित उनके पैतृक गांव खरकड़ी में भी ऐसे शिविर का जल्द आयोजन किया जाए।
उल्लेखनीय है कि आज श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में भिवानी परिवार मैत्री संघ का 30वां निःशुल्क नेत्र एवं कैंसर जांच शिविर स्वर्गीय श्रीमती अंचि देवी एवं श्री चिरंजीलाल की स्मृति में आयोजित किया गया। स्टोनेक्स फाउंडेशन के चेयरमैन बजरंगलाल अग्रवाल श्रीमती अंचि देवी एवं श्री चिरंजीलाल के सुपुत्र हैं। शिविर में दिल्ली और गुरुग्राम के वरिष्ठ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की। शिविर सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चला। इसमें 190 मरीजों की जांच की गई। चिकित्सकों ने 50 मरीजों के लैंस वाले नेत्र आपरेशन की सिफारिश की। 70 मरीजों की ओरल जांच की गई।
‘स्टोनेक्स’ नाम की स्टोन ट्रेडिंग कंपनी आज देश की सबसे अग्रणी कंपनियों में शुमार है। इसका संचालन बजरंगलाल अग्रवाल परिवार करता है।
इस अवसर कर बजरंगलाल अग्रवाल ने श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में स्थित अपना घर आश्रम के दोनों केंद्रों (महिला एवं पुरुष) का दौरा किया और अपने कोष से एक लाख रुपये का चंदा दिया। बजरंगलाल परिवार ने अपने माता-पिता की स्मृति में मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर स्टोनेक्स फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी रविकांत काबरा भी साथ थे।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर बीपीएमएस के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने मरीजों से आह्वान किया कि वे कैंसर की जांच से डरना छोड़ें। जांच से डर कर बीमारी को भयावह रूप न लेने दें। उन्होंने बताया कि भिवानी परिवार मैत्री संघ के शिविरों से भेजे गए कैंसर मरीजों का नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंसर अस्पताल द्वारा मुफ्त इलाज करवाया जाता है। राजेश चेतन ने बताया कि अब तक बड़ी संख्या में कैंसर मरीजों का निःशुल्क इलाज हो चुका है।
उन्होंने कहा कि बीपीएमएस का लक्ष्य भिवानी को मोतियाबिंद मुक्त शहर बनाना भी है।
राजेश चेतन ने बीपीएमएस के नए अभियान का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि भिवानी जिले के जो कुएं, बावड़ी, जोहड़ वक्त के थपेड़ों और उपेक्षा के कारण दम तोड़ चुके हैं, बीपीएमएस उनका जीर्णोद्धार व पुनरुद्धार करवाएगा। इसके लिए व्यापक रुपरेखा तैयार कर ली गई है। शीघ्र ही इस अभियान की घोषणा की जाएगी।
गौरतलब है कि सामाजिक दायित्वों के निर्वहन व जरूरतमंदों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने वाली अग्रणी सामाजिक संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) की ख्याति अन्य राज्यों तक भी पहुंच रही है। बीपीएमएस द्वारा हर माह के तीसरे बुधवार को भिवानी में आयोजित किए जाने वाले निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर में दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, यूपी के मरीज भी आ रहे हैं।