शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी चिड़ाना में स्वतंत्रता-दिवस पर अमर क्रांतिकारी शहीदों को किया नमन

गोहाना, 15 अगस्त : राष्ट्रीय-पर्व स्वतंत्रता-दिवस के शुभ अवसर पर शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी चिड़ाना में अमर क्रांतिकारी शहीदों को फूलमालाएं पहनाकर और देशभक्ति के नारे लगाकर नमन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी चिड़ाना के अध्यक्ष श्री राज सिंह लठवाल ने की तथा सानिध्य संस्थापक मास्टर राजेश लठवाल चिड़ाना का रहा। कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि गांव चिड़ाना के सरपंच श्री संदीप सिंह लठवाल रहे। गांव सरपंच ने शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी को गांव चिड़ाना के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत आधारभूत जरूरत समझते हुए इसके लिए चौपाल का सौंदर्यकरण करवाया, जिस के उपरांत शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी चिड़ाना कमेटी ने उनका अभिवादन और धन्यवाद किया। अध्यक्ष श्री राज सिंह लठवाल ने सभा में बताया कि अगले महीने सितम्बर में विधिवत रूप से शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी चिड़ाना का उद्घाटन हो जाएगा, जिसमें गांव चिड़ाना के सभी इच्छुक विद्यार्थी और युवा बिल्कुल निःशुल्क रूप से बैठकर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे और अपने उज्जवल भविष्य की तैयारी कर सकेंगे। संस्थापक मास्टर राजेश लठवाल चिड़ाना ने सभी उपस्थित सज्जनों का यहां पहुंचने पर हार्दिक स्वागत किया और देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले अमर शहीद क्रांतिकारियों को नमन किया। इस अवसर पर हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान नंबरदार लहना सिंह लठवाल, संस्था महासचिव मास्टर कृष्ण सरोहा सदस्य, सदस्य हेड मास्टर साहब सिंह, मास्टर रवि कुमार, पंचायत सदस्य जोगिंदर सरोहा, लेखक डागा लठवाल , सुनील लठवाल, रविन्द्र मेहरा, राजेंद्र सरोहा, सतपाल लठवाल, रविन्द्र चहल, सन्तराम, वेद सिंह और बहुत सारे ग्रामीण मौजूद रहे।