79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने पुलिस लाइन सोनीपत में फहराया तिरंगा
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की धरती पर जाकर किया आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त-डॉ० अरविंद शर्मा

स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को नमन करते हुए दी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां
सहकारिता मंत्री ने परेड़ का निरीक्षण कर शुभसंदेश देते हुए ली जोशिली परेड की सलामी
स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुतियां
पुलिस लाइन सोनीपत में जिला स्तर पर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
सोनीपत, (अनिल जिंदल), 15 अगस्त। प्रदेश के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने पुलिस लाइन में आयोजित 79वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि तिरंगा लहराते हुए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी। इसके पहले पुलिस लाईन के नजदीक बने शहीदी स्मारक पर जाकर उन्होंने पुष्पचक्र भेंट करते हुए वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी रीटा शर्मा भी मौजूद रही।
ध्वजारोहण उपरांत सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत उन्होंने शुभसंदेश देते हुए विकास पथ पर तीव्रता से आगे बढ़ते हरियाणा की उल्लेखनीय उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज का यह दिन केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का दिन है, जो हमें याद दिलाता है मां भारती के असंख्य वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि मैं उन वीर सैनिकों को प्रणाम करता हूं, जो देश की सीमाओं पर विपरित परिस्थितियों में भी तिरंगे की शान को बरकरार रखे हुए हैं, जिनकी बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री डॉ० अरविंद शर्मा ने कहा कि आज पूरा भारत तिरंगामय है, हर गली, हर घर तिरंगे के रंग में रंगा है और हर कौने में देशभक्ति की गूंज है। तिरंगा हमारे इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक है। आज हम उन ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने आज़ादी से पहले और बाद में, भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि जब-जब दुश्मन ने भारत की अस्मिता पर चोट पहुंचाने का प्रयास किया है, तब-तब हमारे देश के जवानों ने दुश्मन को करारा जवाब देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में पूरी दुनिया ने देखा कि किस प्रकार 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया और हमारी बहनों के सिंदूर को उजाड़ दिया। यह केवल नागरिकों पर एक आतंकी हमला नहीं था, बल्कि भारत की आत्मा पर किया गया एक दुस्साहसपूर्ण प्रहार था। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस घटना के तुरंत बाद स्पष्ट शब्दों में कहा था कि भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति पर चलेगा और इस हमले के पीछे जो भी हैं, उन्हें उनकी कल्पना से भी अधिक कठोर सजा देगा।
उन्होंने कहा कि आज मुझे यह कहते हुए बड़ा गर्व का अनुभव हो रहा है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 7 मई की रात को हमारे बहादुर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। यह एक सटीक और साहसिक अभियान था, जिसमें हमारी सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर आतंकवाद के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया। यह कार्यवाही उन शक्तियों के लिए स्पष्ट संदेश थी जो आतंकवाद को प्रायोजित और पोषित करती हैं। भारत की ओर से उन्हें उनकी ही जमीन पर करारा जवाब दिया गया।
इसके पश्चात एक और निर्णायक कार्रवाई की गई और ऑपरेशन महादेव चलाकर हमारे सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को समाप्त करने का काम किया। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रतिशोध नहीं था, यह आतंकवाद के खिलाफ हमारा संदेश है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा और आतंक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शहीदों के परिवारों के सम्मान और भलाई को हमेशा पहली प्राथमिकता दी है। जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए, उनके एक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दे रही है। अक्तूबर 2014 से जून 2025 तक, 410 शहीदों के आश्रितों को नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में अपने बजट भाषण में चरखी दादरी, हिसार और यमुनानगर में सेना की भर्ती की तैयारी के लिए सशस्त्र बल तैयारी संस्थान खोलने का निर्णय लिया है। साथ ही, रेवाड़ी में एक सैनिक संग्रहालय बनाने का भी सरकार का प्रस्ताव है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती केवल खेती-बाड़ी में ही नहीं, बल्कि वीरता में भी अग्रणी रही है। इतिहास के पन्ने गवाह हैं कि 10 मई 1857 को अम्बाला से स्वतंत्रता आंदोलन की जो चिंगारी उठी, उसने पूरे देश में आज़ादी की अलख जगा दी। उस चिंगारी ने गुलामी की नींव हिला दी और भारतवासियों के दिलों में आज़ादी का सपना हिलोरे लेने लगा। यह केवल संघर्ष की शुरुआत नहीं थी, बल्कि यह संदेश था कि अब अन्याय व गुलामी की जंजीरों को तोडऩे का समय आ गया है। उस पहली चिंगारी की स्मृतियों को संजोने के लिए हरियाणा सरकार अम्बाला छावनी में एक भव्य शहीदी स्मारक का निर्माण कर रही है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से देशवासियों ने जो क्रांतिकारी बदलाव और अभूतपूर्व सफलताएं महसूस की हैं, वे प्रधानमंत्री जी के साहसिक और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, पीएम सूर्यघर योजना और पीएम गरीब कल्याण अन्न जैसी योजनाओं के माध्यम से करोड़ों भारतीयों को सशक्त बनाया गया है। इन पहलों से समाज के कमजोर वर्गों को बराबरी, सम्मान और आत्मनिर्भरता का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में लिए गए ऐतिहासिक फैसले देश के नव निर्माण में अहम योगदान दे रहे हैं। भगवान श्री राम लला के मंदिर का निर्माण कर करोड़ों भारतीयों की आस्था को मजबूत करना, तीन तलाक की कुप्रथा को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को न्याय और सम्मान दिलाना और अनुच्छेद 370 व 35ए हटाकर जम्मू-कश्मीर को अखंड भारत का हिस्सा बनाना जैसे अहम निर्णय, देश को नई दिशा देने वाले कदम हैं।
उन्होंने कहा कि आज भारत केवल सांस्कृतिक और सैन्य शक्ति में ही नहीं, बल्कि आर्थिक शक्ति के रूप में भी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। 11 वर्ष पहले भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 14वें स्थान पर थी, वो आज चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। प्रधानमंत्री के निरंतर प्रयासों से तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर हम तेजी से अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार हरियाणा को नई ऊंचाईयों पर ले जा रही है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हम प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में विकसित हरियाणा का रोडमैप लेकर चल रहे हैं और 2047 में जब देश आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तब विकसित भारत का जो नक्शा उभर कर आएगा उसमें विकसित हरियाणा की एक अलग पहचान होगी। उन्होंने कहा कि यह भी खुशी की बात है कि हमारी सरकार ने पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए पोर्टल के माध्यम से लोगों को न केवल योजनाओं का लाभ दिया है बल्कि राजकाज में जनता की भागीदारी को भी सुनिश्चित किया है। हमारी सरकार ने बजट जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार करने से पहले आम नागरिक की राय ली और उन सुझावों को बजट में शामिल कर जनता के लिए कल्याणकारी बजट बनाया।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने विकसित भारत के 4 स्तंभ बताए हैं, जिनमें युवा, अन्नदाता, महिला और गरीब शामिल हैं। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने इन स्तंभों को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। मुझे खुशी है कि हमारी सरकार ने बिना खर्ची-बिना पर्ची के पिछले एक साल में 30 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं। अब तक 1 लाख 80 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं। प्रदेश सरकार ने अनुबंध आधार पर नियुक्त कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए हमारी सरकार ने योग युक्त- नशा मुक्त अभियान चलाया, जिसमें लाखों युवाओं ने भाग लेकर नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार युवाओं को खेलों की तरफ लगातार बढ़ावा दे रही है। गांवों में इंडोर जिम, खेल नर्सरियां, योग एवं व्यायामशाला इत्यादि के माध्यम से जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हरियाणा पहला प्रदेश है जो ओलंपिक विजेता खिलाडिय़ों को सर्वाधिक पुरस्कार राशि देता है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां किसानों की सभी फसलों की एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। सरकार ने अंग्रेजों के समय से चले आ रहे आबियाने को भी समाप्त किया है। हमने शामलात भूमि पर 20 वर्षों से काबिज पट्टेदारों को उस भूमि का मालिकाना हक भी दिया है। हमने पिछले साढ़े 10 सालों में किसानों को फसल खराबे के मुआवजे के रूप में 15 हजार 465 करोड़ रुपये दिये हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भी लगभग 7 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए पानीपत से देशव्यापी ‘बीमा सखी योजना’का शुभारंभ किया। इसी तर्ज पर हरियाणा सरकार ने भी ‘लाडो सखी’योजना शुरू की है। हरियाणा में 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य भी रखा है। अब तक 2 लाख 13 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा गरीब महिलाओं को अपनी रसोई चलाने के लिए हर महीने केवल 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। हमारी सरकार ने अनुसूचित जातियों के आरक्षण को दो वर्गों में बांटकर अब तक वंचित रह गए लोगों को उनका अधिकार दिया है। पिछड़ा वर्ग की क्रीमिलेयर आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये किया है। साथ ही, पिछड़ा वर्ग-बी को पंचायती राज संस्थाओं व शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण दिया है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों की बेटियों की शादी पर ‘मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना’ के तहत 71 हजार रुपये तक शगुन दिया जाता है। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत 1 लाख 47 हजार मकान दिये गये हैं। साथ ही हमने गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना भी शुरू की है। इसके तहत 14 शहरों में 15 हजार 256 गरीब परिवारों को प्लाट दिए हैं। हमने 58 ग्राम पंचायतों में भी 3 हजार 884 प्लाट दिए हैं।
परेड कमांडर एसीपी राजदीप मोर के नेतृत्व में परेड में मिलाये कदम से कदम:
मुख्यातिथि के शुभ संदेश के उपरांत परेड कमांडर एसीपी सिटी-1 राजदीप मोर की अगुवाई में देशभक्ति के जज्बे के साथ पुलिस के महिला-पुरुष तथा होमगार्ड के जवानों ने विद्यार्थियों के साथ मार्च पास्ट किया गया, जिसकी सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने सलामी ली। मार्च पास्ट में परेड कमांडर के नेतृत्व में सबसे सबसे पीएसआई मंजू के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस (महिला) की टुकड़ी कदमताल कर रही थी, जिनके पीछे पीएसआई कमलदीप के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस (पुरूष) के जवानों की टुकड़ी, सब इंस्पेक्टर जयबीर के नेतृत्व में गृहरक्षी हरियाणा के जवानों की टुकडिय़ां कदमताल करते हुए बढ़ती चली। इनके पीछे सीनियर अंडर ऑफिसर शिवानी के नेतृत्व में एनसीसी सीनियर विंग, सीनियर अंडर ऑफिसर गगन के नेतृत्व में एनसीसी सीनियर डिविजन, कुमारी प्रिया के नेतृत्व में हिन्दूस्तान गाईड (गल्र्स), राहुल के नेतृत्व में हिन्दूस्तान स्काउट, आरती के नेतृत्व में हिन्दूस्तान गाईड (गल्र्स) व हिना के नेतृत्व में रेड क्रॉस जुनियर की टुकड़ी कदम से कदम मिलाती नजर आई। पूरी परेड ने गोल्डन हेरियर स्कूल के बैंड की मधुर स्वरलहरियों के साथ कदमताल की, जिसका नेतृत्व लक्की कर रहे थे। परेड के उपरांत मास पीटी शो का आयोजन किया गया, जिसमें बीस स्कूलों के हजारों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों दी दमदार प्रस्तुतियां:
पीटी शो के उपरांत विभिन्न स्कूलों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई, जिसकी शुरुआत इंडियन मार्डन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सोनीपत के छात्राओं ने पंजाबी समूह नृत्य की दमदार प्रस्तुति से दी। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लिटल एंजिलस स्कूल सोनीपत के विद्यार्थियों ने समूहगान देशभक्ति, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल मॉडल टाउन सोनीपत ने मिश्रित नृत्य, रेणू विद्या मंदिर बहालगढ़ ने देशभक्ति समूह नृत्य, जैन विद्या मंदिर सोनीपत की टीम ने हरियाणवी नृत्य, ब्राईट स्कोलर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सोनीपत की टीम ने देशभक्ति नृत्य, ऋषिकुल विद्यापीठ देवड़ रोड़ सोनीपत की टीम ने देशभक्ति नृत्य तथा पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मुरथल अड्डा सोनीपत ने हरियाणावी समूह नृत्य की प्रस्तुति के साथ देशप्रेम के संदेश को प्रसारित किया।
वीरांगनाओं व उत्तराधिकारियों सहित शहीदों के परिजनों को सहकारिता मंत्री ने किया सम्मानित:
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने वीरांगनाओं तथा स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों और शहीदों के परिजनों को विशेष रूप से सम्मानित किया। इनमें शांता जैन, रामप्यारी, साहबो देवी, दयाकौर, विद्या देवी, केसर देवी, रामदेवी, विना शर्मा, शकुंतला देवी, विरेन्द्र कुमार, धर्मवीर पालीवाल, मांगे राम, सतप्रकाश शर्मा, जयकिशन पांचाल, सुरेन्द्र सिंह, अमित आर्या, दयानंद आंतिल, जोगिन्द्र, नरेश, मास्टर सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सरोहा, रणधीर सिंह, पीके अग्रवाल, प्रेमलता, महेन्द्र ङ्क्षसह, मंगत ङ्क्षसह, शीला देवी तथा आजाद शामिल रहे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिन वीर नारियों को सम्मानित किया गया उनमें कृष्णी देवी, समरती, नाहनी देवी, कमला, संतरा, निर्मला देवी, प्रेमवती, बिमला देवी, संतोष देवी, रोशनी देवी, उर्मिला तथा संतोष देवी शामिल रही।
अपने क्षेत्र में उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों सहित विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित:
कैबिनेट मंत्री डॉ० अरविंद शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों सहित विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इनमें समाजसेवी कृष्ण पाल शर्मा, प्रवीन, जे अग्रवाल तथा हितेश कौशिक, प्राईम अस्पताल से डॉ० नीतिन व डॉ० निखिल, कुश्ती कोच कुलबीर राणा, जेवलिन थ्रो साकेत कुण्डू, भूपेन्द्र सचदेवा, बिजली विभाग के एसई जीआर तंवर, जीएम संजय कुमार, बिजली विभाग के एक्सईएन दिवेश दहिया, जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती बल्हारा, राजकीय स्कूल मुरथल के प्रिंसिपल सुमन, गांव अटेरना राजकीय स्कूल के प्रिंसिपल डॉ० शक्ति अहलावत, डीसीआरयूएसटी प्रोफेसर डॉ० जितेन्द्र कुमार, जेबीटी अध्यापक ज्योति, उपायुक्त कार्यालय से सहायक मुकेश कुमार, नगर निगम से सीएसआई सितेन्द्र दहिया, सामाजिक कार्यकर्ता विकास जैन, कुलदीप कौशिक, विनोद शर्मा, नवदीप कौशिक, राजेश कुमार, भूपेन्द्र मुदगिल, अंजू कालरा, मोनू पांचाल, नरेन्द्र गहलावत, राजेन्द्र खुराना, मीना वत्स, ओम प्रकाश, संदीप कुमार, जयभगवान, अनिल शर्मा, सचिन, भीम गोयल, प्रेम प्रकाश, अंजलि, सानिया पांचाल तथा डॉ० ओम प्रकाश, पूर्व सरपंच कासंडा महाबीर, नगर गांव के सरपंच प्रवीन खुराना, पीजीटी राजेशवरी, पीआरटी अध्यापक सुशील कुमार, टीजीटी इंग्लिस ममता रानी, कम्प्यूटर ऑप्रेटर रवि चहल, उपायुक्त कार्यालय से सेवादार दीपक, मोहाना थाना से निरीक्षक मोहन, ईएसआई रमेश, उप निरीक्षक कुलदीप व बरोटा चौंकी इंचार्ज जितेन्द्र, सैदपुर चौंकी इंचार्ज सहायक उप-निरीक्षक अशोक, उप-निरीक्षक जगत ङ्क्षसह, पीएसआई जितेन्द्र, उप-निरीक्षक मंदीप, सहायक उप-निरीक्षक विक्रांत, पीएसआई थाना कुण्डली नवीन, सहायक उप-निरीक्षक नरेन्द्र, अजय व जोगेन्द्र, महिला सहायक उप-निरीक्षक आशा देवी, सिपाही दुष्यंत, गृह रक्षी जयदीप, सिपाही सुमित, एएसआई राजेश, हैड कांस्टेबल मंदीप, जिला कारागार अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सोनीपत के क्षेत्रीय अधिकारी निर्मल कश्यप, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ० रितू गिल, पीडब्ल्यूडी विभाग से ऑडिटर लोकेश, डाटा एंट्री ऑपरेटर आशीष तथा सामाजिक कार्यकर्ता गौरव शामिल रहे।
परेड में एनसीसी सीनियर विंग की रही प्रथम:
मार्च पास्ट स्पर्धा में अंडर ऑफिसर शिवानी के नेतृत्व में एनसीसी सीनियर विंग की टुकड़ी ने प्रथम, हरियाणा पुलिस (पुरूष) की टुकड़ी ने द्वितीय तथा प्रिया के नेतृत्व में आदर्श पब्लिक स्कूल ककरोई की हिन्दूस्तान गाईड(गल्र्स) की टुकड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें कैबिनेट मंत्री डॉ० अरविंद शर्मा ने पुरस्कृत किया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को भी पुरस्कृत किया गया।
पक्षियों को दाना देने के साथ किया पौधारोपण:
सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के संपन्न होने के उपरांत पुलिस लाइन परिसर में एक पेड़ मां के नाम लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने पक्षियों को भी दाना डालते हुए जीवों के संरक्षण को मजबूती दी। उन्होंने कहा कि मनुष्य को हर जीव की सेवा करनी चाहिए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल सहित अन्य उपकरण भी वितरित किए।
इस अवसर पर नगर निगम मेयर राजीव जैन, पुलिस आयुक्त ममता सिंह, उपायुक्त सुशील सारवान, नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ० नरेन्द्र कौर, डीसीपी वेस्ट प्रबीणा पी, डीसीपी कुशल ङ्क्षसह व नरेन्द्र सिंह, एसडीएम सुभाष चंद्र, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त मीतू धनखड़, नगराधीश डॉ० अनमोल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान मंच का संचालन कुशलतापूर्वक डा. सुभाष सिसोदिया ने किया।