Breaking NewsGohanaPatriotism
स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल मे नायब तहसीलदार अशोक कुमार ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

गोहाना,13 अगस्त : आज दिनाक 13/8/2025 को गोहाना की एस डी एम अंजलि श्रोत्रिय के निर्देशानुसार स्वतन्त्रता दिवस’ 15 अगस्त 2025 के समारोह का आयोजन शहीद मदन लाल धिगड़ा स्टेडियम में किया जायेगा | जिसके आयोजन की तैयारीओ बारे आज नायब तहसीलदार अशोक कुमार ने फुल ड्रेस रिहसल मे मुख्य आतथि के रूप मे राष्ट्रीय ध्वज फहराया व झण्डे को सलामी दी व परेड का निरक्षण किया और बताया कि हरियाणा सरकार के निदेश अनुसार 15 अगस्त की मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा गहलावत विधायक हल्का राई रहेगी व समारोह का आयोजन सफलता पूर्वक व भव्यता से किया जायेगा ।
इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी (बी इ ओ ) राजेन्द्र सांगवान, भूतपूर्व प्रिंसिपल सुशील बंसल, लक्ष्मन (डी इ पी ) गौरव कपूर आदि समस्त अधिकारी व कमचारी शामिल रहे।