अवैध शराब तस्करी की घटना मे संलिप्त आरोपी को अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार, न्यायालय मे पेश कर भेजा जेल

गोहाना, 12 अगस्त : जिले के थाना बरोदा की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी की घटना मे संलिप्त आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संदीप उर्फ काला पुत्र बलबीर निवासी माहरा गोहाना का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 11 अगस्त 2025 को थाना बरोदा की पुलिस टीम मे नियुक्त उप निरिक्षक उदय अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पड़ताल हेतु गाँव गांव रुखी जी. टी. रोड़ पर मौजुद था कि खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि गांव रुखी में घिलौड़ की तरफ जोहड़ के पास गांव का काला अपनी परचुन की दुकान के बाहर उसकी गाड़ी में शराब रखकर बेच रहा है अगर तुरंत रेड की जाए तो काला उपरोक्त अवैध शराब सहित काबु आ सकता है जो प्राप्त सुचना के आधार पर पुलिस टीम नियमानुसार कार्यवाही करते हुए गांव रुखी में दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी के पास पंहुची जहां परचुन की दुकान के बाहर एक सफेद रंग की कार के पास एक नौजवान लड़का खड़ा था जो पुलिस की टीम को देखकर तेज तेज चलने लगा जिसको पुलिस टीम ने साथी काबू करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम संदीप उर्फ काला पुत्र बलबीर निवासी गावं रुखी बतलाया। पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में देशी शराब मार्का संतरा की 8 बोतल, देशी शराब मार्का संतरा के कुल 24 पव्वे, अंग्रेजी मार्का 137 की दो बोतल, अंग्रेजी शराब मार्का ROCFORD की 2 बोतल, अंग्रजी मार्का ICONIQ की 2 बोतल, WHITE BLUE की 3 बोतल, MCDOWELLS की 3 बोतल, B7 के दो अध्धे तथा MCDOWELLS के दो अध्धे बरामद हुये जो गाडी के पास खड़े लड़के से पुछताछ में सामने आया कि उसकी यहां पर परचुन की दुकान है तथा यह गाडी उसकी ही है। संदीप उर्फ काला उपरोक्त से बरामदा शराब का लाईसैंस व परमिट मांगने पर वह पेश ना कर सका। इस घटना का आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम मे नियुक्त मुख्य सिपाही संदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना मे संलिप्त आरोपी संदीप उर्फ काला पुत्र बलबीर निवासी माहरा गोहाना को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।