स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई (सोनीपत) में प्रवेश की अंतिम तारीख अब 21 अगस्त, विद्यार्थियों के लिए एक और सुनहरा मौका

सोनीपत, 12 अगस्त : हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई, सोनीपत में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 21 अगस्त 2025 कर दी गई है। विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों की बढ़ती रुचि और उत्साह को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को आवेदन का अवसर मिल सके। जिसमें स्नातक के बाद दो वर्षीय एमपीईएस (शारीरिक शिक्षा एवं खेल) में कुछ सीटें रिक्त हैं। वहीं स्पोर्ट्स कोचिंग जिसमें बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाज़ी, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, योग, जूडो, तैराकी, हॉकी, शूटिंग और तलवारबाज़ी, ताइक्वांडो नेटबॉल खेलों में भी विद्यार्थियों के लिए फॉर्म ओपन किए गए हैं। इसी तरह खेल क्षेत्र में विशेषज्ञता विकसित करने के लिए विशेषीकृत एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किए हैं, जिनमें स्पोर्ट्स साइकोलॉजी, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग, स्पोर्ट्स जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन में भी बचीं सीटों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुलपति श्री अशोक कुमार ने कहा कि, “यह विश्वविद्यालय खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल पत्रकारिता के इच्छुक युवाओं के लिए एक सुनहरा मंच है, जहां उन्हें शिक्षा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण भी प्राप्त होता है।”
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं।