अवैध हथियार की एक पुर्व की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय मे पेशकर भेजा जेल

गोहाना, 11 अगस्त : जिले की क्राईम युनिट गोहाना की पुलिस टीम ने अवैध हथियार की एक पुर्व की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी साहिल पुत्र सतीश निवासी खरक जांटान जिला रोहतक हाल चोपड़ा कॉलोनी गोहाना व समीर उर्फ सैमी पुत्र राजेश निवासी जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 07 अगस्त 2025 को क्राईम युनिट गोहाना की पुलिस टीम मे नियुक्त मुख्य सिपाही संदीप अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गश्त पड़ताल हेतु पानीपत चूंगी गोहाना पर मौजूद था कि खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि सौरभ उर्फ बबरा पुत्र सन्दीप निवासी चिड़ाना जिला सोनीपत अवैध पिस्तौल लिए हुए है जो गोहाना से पानीपत रोड़ जीन्द बाईपास फलाई ओवर के नीचे व्हीकल के इन्तजार में खड़ा है अगर तुरन्त रेड की जाये तो अवैध हथियार सहित काबू आ सकता है। जो पुलिस टीम सूचना के आधार पर गोहाना से पानीपत रोड़ जीन्द बाईपास फलाई ओवर के नीचे पहुंची तो एक नौजवान लड़का खड़ा दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सौरभ उर्फ बबरा पुत्र सन्दीप निवासी गाँव चिड़ाना जिला सोनीपत बतलाया। जो शक के आधार पर पुलिस टीम ने सौरभ उर्फ बबरा उपरोक्त की नियमानुसार तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई लोवर से एक देशी पिस्तौल व दो जिन्दा रौंद बरामद हुए थे। इस घटना का शस्त्र अधिनियम के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
क्राईम युनिट गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त सहायक उप निरीक्षक अजय ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना मे संलिप्त आरोपी सौरभ उर्फ़ बबरा पुत्र संदीप निवासी चिड़ाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार कर लिया था। अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना मे संलिप्त दो और आरोपियों साहिल पुत्र सतीश निवासी खरक जांटान जिला रोहतक हाल चोपड़ा कॉलोनी गोहाना व समीर उर्फ सैमी पुत्र राजेश निवासी जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।