पीजी डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग में आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025 होगीं
राई/ सोनीपत, 08 अगस्त: हरियाणा के प्रतिष्ठित खेल विश्वविद्यालय, राई सोनीपत में दिनांक 6 एवं 7 अगस्त 2025 को पीजी डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस परीक्षा में लगभग 500 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। यह प्रवेश परीक्षा कुल 19 खेल विषयों में संचालित पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश हेतु आयोजित की गई थी।
छात्रों एवं खेल प्रेमियों की मांग को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अशोक कुमार (सेवानिवृत्त आईपीएस) ने जनहित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कुछ खेल विषयों में आवेदन प्रक्रिया को पुनः आरंभ करने की स्वीकृति प्रदान की है। अब बैडमिंटन, बॉक्सिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, योग, जुडो, स्विमिंग, हॉकी, शूटिंग, ताइक्वांडो, नेटबॉल एवं फेंसिंग जैसे खेलों के लिए पीजी डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग में प्रवेश हेतु आवेदन पुनः आमंत्रित किए जा रहे हैं।
इन पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं समय रहते आवेदन कर सकते हैं।