रक्षा कर्मियों व आश्रित सदस्यों के लिए स्थापित किया विधिक सेवा क्लिनिक – डीएलएसए सचिव प्रचेता सिंह

सोनीपत, 07 अगस्त। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रचेता सिंह ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार (एनएएलएसए ) वीर परिवार सहायता योजना ‘2025 ‘ के अंतर्गत रक्षा कर्मियों और उनके आश्रित परिवारों के सदस्यों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण कार्यालय सोनीपत में एक विधिक सेवा क्लीनिक स्थापित किया गया है।
अगस्त ‘2025 ‘ माह के लिए प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को अपराह्न 2:00 से 5:30 तक उक्त विधिक सेवा क्लिनिको में अधिवक्ता / विधिक सहायता परामर्शदाता एवं अर्धवविधिक स्वयंसेवकों की बैठक का कार्यक्रम इस निर्देश के साथ प्रसारित किया जाता है, कि बुधवार को विधिक सेवा क्लिनिक केवल अर्थ विधिक स्वयंसेवकों द्वारा संचालित किया जाएगा तथा शुक्रवार को पीएलबी के अतिरिक्त विधि सेवा क्लीनिक में विधिक सहायता परामर्शदाता भी उपस्थित रहेंगे।
अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय / एडीआर सेंटर से संपर्क कर सकते हैं।