Breaking NewsEducationGameस्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई

खेल विश्वविद्यालय, राई में पीजी डिप्लोमा कोचिंग प्रवेश हेतु दो दिवसीय परीक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न

राई (सोनीपत), 7 अगस्त स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, राई (सोनीपत) में 06 एवं 07 अगस्त 2025 को पीजी डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग कार्यक्रम में प्रवेश हेतु कौशल दक्षता परीक्षण (Skill Proficiency Test), लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन तथा शारीरिक दक्षता परीक्षण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रवेश प्रक्रिया के दौरान कुल 19 खेलों में कौशल परीक्षण आयोजित किए गए, जिनमें प्रतिभागियों ने अपने-अपने खेल में दक्षता का प्रदर्शन किया। कौशल परीक्षण निर्धारित समयानुसार प्रातः 8:30 बजे प्रारंभ हुए, तथा लिखित परीक्षा उसी दिन दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक संपन्न हुई। इस अवसर पर माननीय कुलपति श्री अशोक कुमार (सेवानिवृत्त IPS), डीन प्रोफेसर योगेश चंदर एवं निदेशक खेल सुश्री ललिता शर्मा ने स्वयं सभी खेल मैदानों एवं परीक्षण स्थलों का निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि सभी प्रक्रियाएँ पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार संचालित हो रही हैं। इस प्रवेश परीक्षा में न केवल हरियाणा राज्य से बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिससे कार्यक्रम की लोकप्रियता और विश्वसनीयता का स्पष्ट संकेत मिलता है। हैंडबॉल, फेंसिंग और नेटबॉल जैसे खेलों में कौशल परीक्षण के लिए विश्वविद्यालय ने विषय विशेषज्ञों को बाहरी रूप से आमंत्रित किया, जिन्होंने निष्पक्ष मूल्यांकन में अहम भूमिका निभाई।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

दूसरे दिन यानी 07 अगस्त 2025 को दस्तावेज़ सत्यापन एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण आयोजित किए गए। दस्तावेज़ सत्यापन प्रातः 8 बजे विश्वविद्यालय के बास्केटबॉल कोर्ट में प्रारंभ हुआ, जहाँ विभिन्न खेलों के अनुसार अलग-अलग स्टेशनों की व्यवस्था की गई थी, जिससे संपूर्ण प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई। दस्तावेज़ सत्यापन उपरांत अभ्यर्थियों को समूहों में फुटबॉल मैदान एवं प्रताप स्टेडियम एथलेटिक ट्रैक पर शारीरिक परीक्षण हेतु भेजा गया। शारीरिक दक्षता परीक्षण में कुल पांच परीक्षण शामिल थे – 30 मीटर स्प्रिंट, बेंड एंड रीच टेस्ट, शटल रन टेस्ट, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप और 1600 मीटर दौड़, जिनके माध्यम से अभ्यर्थियों की शारीरिक क्षमता का समग्र मूल्यांकन किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान माननीय कुलपति श्री अशोक कुमार, डीन प्रो. योगेश चंदर एवं निदेशक खेल सुश्री ललिता शर्मा ने निरंतर निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया कि सभी प्रक्रियाएँ निष्पक्षता, पारदर्शिता और खेल भावना के अनुरूप सम्पन्न हों।

गौरतलब है कि इस वर्ष प्रवेश हेतु कुश्ती, बॉक्सिंग, कबड्डी एवं एथलेटिक्स जैसे खेलों में अभ्यर्थियों की विशेष रूप से भारी संख्या देखने को मिली, जो हरियाणा में इन खेलों में समृद्ध प्रतिभा और युवाओं के बढ़ते रुझान को दर्शाता है। केवल कुश्ती में ही 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जो इस खेल के प्रति युवाओं के समर्पण और उत्साह को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।

 

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button