बाल भारती में खंड स्तरीय विद्यालीन लड़कों की ताइक्वांडो व बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

गोहाना, 07 अगस्त : जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय विद्यालीन लड़कों की बॉक्सिंग व ताइक्वांडो प्रतियोगिता 7 अगस्त को गोहाना के बरोदा रोड सिविल हॉस्पिटल के सामने स्थित बाल भारती स्कूल में आरम्भ हुई । जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंध निदेशक हरि प्रकाश गौड़ व प्रबंध समिति सदस्या मधु गौड़ तथा प्रधानाचार्या सुमन कौशिक ने किया ।
सोनीपत जिला कराटे संघ के महासचिव व हरियाणा खेल कराटे संघ के सहसचिव अनिल भारद्वाज ने व स्कूल के बॉक्सिंग कोच अनिल शर्मा ने बताया की यह प्रतियोगिता दिनांक 5 अगस्त से चल रही है, 5 को लड़कियों की प्रतियोगिता आरंभ हुई थी, जिसमें दूसरे दिन अर्थात 6 अगस्त को विद्यालय की होनहार 5 छात्राओं ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए ।
इसमें अंडर-17 आयु वर्ग में अवनि ने 38 से 42 किलोग्राम भार वर्ग में, भाविका 29-32 किलोग्राम, अंशिका 46-49 तथा माही ने 59-63 किलोग्राम भार वर्ग की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में तथा प्रिंजल ने अंडर-14 में 35 से 38 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता । खंड स्तरीय ये प्रतियोगिताएं 8 अगस्त को संपन्न होंगी । दिनांक 7 एवं 8 अगस्त को लड़को की ब्लॉक लेवल ताइक्वांडो व बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न होगी जो अंडर 14, अंडर 17 अंडर 19 के आयु वर्ग के लड़कों के बीच होगी ।
इस अवसर पर खंड स्तरीय ताइक्वांडो व बॉक्सिंग प्रतियोगिता में संयोजक राजकीय विद्यालय गढ़ी से रविन्द्र हैड मास्टर जी ड्यूटी देने आए, राजकीय विद्यालय गवाना से पीटीआई पवन कुमार रेवाड़ा श्री विजय पीटीआई व बॉक्सिंग में ड्यूटी देने आए प्रियंका पीजीटी , लक्ष्य डीपीई , उकेश दत्त पीटीआई भी उपस्थित रहे।