पी.जी. डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग प्रवेश हेतु कौशल दक्षता परीक्षा एवं लिखित परीक्षा का सफल आयोजन

राई / सोनीपत, 6 अगस्त : आज दिनांक 06 अगस्त, 2025 को हरियाणा के प्रतिष्ठित खेल विश्वविद्यालय, राई (सोनीपत) में पी.जी. डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग कार्यक्रम में प्रवेश हेतु कौशल दक्षता परीक्षा (स्किल प्रॉफिसिसी टेस्ट) एवं लिखित परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस वर्ष विभिन्न खेलों में कोचिंग कार्यक्रमों हेतु कुल 550 आवेदन विश्वविद्यालय में प्राप्त हुए थे, जिनके आधार पर अभ्यर्थियों का मूल्यांकन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में कुल 19 खेलों की कौशल दक्षता परीक्षाएं आयोजित की गईं, जिनमें विभिन्न खेलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कौशल परीक्षण का आरंभ पूर्व निर्धारित समयानुसार प्रातः 8:30 बजे किया गया। दोपहर 3:00 से 4:00 बजे तक अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के निरीक्षण हेतु माननीय कुलपति श्री अशोक कुमार (सेवानिवृत्त आईपीएस) स्वयं विश्वविद्यालय परिसर के खेल के मैदानों में उपस्थित रहे। उनके साथ डीन प्रो. योगेश चंदर एवं निदेशक खेल डॉ. ललिता शर्मा ने भी सभी खेल मैदानों एवं कोर्ट्स का निरीक्षण किया तथा यह सुनिश्चित किया कि सभी परीक्षण निष्पक्षता एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप संपन्न हों।
इस परीक्षा में हरियाणा के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, साथ ही अन्य राज्यों से भी कुछ प्रतिभागी सम्मिलित हुए, जिससे इस परीक्षा की व्यापकता सिद्ध होती है।
विशेष रूप से हैंडबॉल, फेंसिंग व नेटबॉल जैसे खेलों के कौशल परीक्षण हेतु बाहरी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया, ताकि मूल्यांकन की प्रक्रिया पारदर्शी व निष्पक्ष बनी रहे।
अगले चरण की परीक्षाएं दिनांक 07 अगस्त, 2025 को आयोजित की जाएंगी। अगले चरण में सभी अभ्यर्थियों को प्रातः 8:00 बजे विश्वविद्यालय के बास्केटबॉल कोर्ट पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है। दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल फिटनेस टेस्ट) के लिए अभ्यर्थियों को प्रताप स्टेडियम ले जाया जाएगा।