AdministrationBreaking NewsEducationJudicialSonipat

सम्मान से जीवन, अधिकार से रक्षा के लिए लगाए जाएंगे जागरूकता कैंप- डीएलएसए सचिव प्रचेता सिंह

शिक्षा का हक नई राह नई पहचान के प्रति जागरूकता लाना

सोनीपत, 06 अगस्त। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव प्रचेता सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(डीएलएसए) द्वारा सम्मान से जीवन अधिकार से रक्षा के लिए व विश्व वृद्ध दिवस, के उपलक्ष्य में जागरूकता कंपों का आयोजन किया जाएगा।

07 अगस्त से जागरूकता कैंपों का आरंभ होगा जो की गांव बगरू, बैयापुर, बादशाहपुर मछली, पिनाना, चिटाना, गड़ी हकीकत, जुआ, मुहाना, ककरोई, भटाना जाफराबाद, हरसाना कलां, जाहरी, लुहारी टिब्बा, माहरा, खिजरपुर जट माजरा, में 30 अगस्त तक जागरूकता कैंपों का आयोजन किया जाएगा।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

जिसमें कानूनी सलाहकार गांव के सरपंच व प्रमुख समाजसेवी जागरूकता कैंपों में सहयोग करेंगे।

इन जागरूकता कैंपों में 13 सितंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत, बाल अपराध, बाल मजदूर, बाल विवाह, नई आशा नशा मुक्त समाज, कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीड़न, सम्मान उसकी गरिमा, साइबर फ्रोड के प्रति जागरूक करने व शिक्षा का हक नई राह नई पहचान के प्रति जागरूक करने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कैंपों का आयोजन किया जाएगा।

 

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button