गोहाना मे जूनियर वकील की पुलिस द्वारा करी गई पिटाई से भड़के वकील
पुलिस कर्मचारियों पर एफ.आई.आर. दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग पर अड़े भड़के वकील, लघु सचिवालय और न्यायिक परिसर के दोनों मुख्य प्रवेश द्वारों पर जड़े ताले, कोर्ट वर्क को किया सस्पेंड

आरोपी पुलिस कर्मचारियों पर एफ.आई.आर. दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग पर अड़े भड़के वकील, 5 वकील महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की अध्यक्षता में कमेटी का गठन, चैंबरों के आगे धरने पर बैठे वकील, लघु सचिवालय और न्यायिक परिसर के दोनों मुख्य प्रवेश द्वारों पर लगाए ताले, कोर्ट वर्क को किया सस्पेंड
गोहाना, 5 अगस्त : सोमवार की शाम एक जूनियर वकील की पिटाई का विरोध करने गए वकीलों को भी गोहाना सिटी थाने में पीट डाला गया । घायल वकीलों में से 5 को महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया। इससे भड़के वकील अब आरोपी पुलिस कर्मचारियों पर एफ.आई.आर. दर्ज करने तथा उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए हैं । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी किया गया है।
वकील चैंबरों के आगे धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कोर्ट परिसर से एस.डी.एम. कार्यालय तक जुलूस भी निकाला । लघु सचिवालय और न्यायिक परिसर के दोनों मेन गेटों को बंद कर उन पर ताला जड़ दिया गया । वकीलों ने कोर्ट वर्क भी सस्पेंड कर दिया। ए.सी.पी. राहुल देव वकीलों को समझाने – बुझाने के लिए पहुंचे, लेकिन उन्होंने अपनी दोनों मांगों को दोहरा दिया।
सोमवार की शाम को एडवोकेट कुलदीप हुड्डा का जूनियर अंकित मलिक बाइक पर घर लौट रहा था। मुख्य गुरुद्वारे के निकट से जब वह गुजर रहा था, तभी वहां से पुलिस का काफिला निकला। उसके अनुसार पुलिस के रुकने का संकेत मिलते ही उसने बाइक को रोक दिया। जिस समय वह बाइक को स्टैंड पर लगा रहा था, तभी एक पी. एस. आई. ने उसकी
आंख पर जोर कर मुक्का मारा। उसने जब अपने सीनियर कुलदीप हुड्डा को सूचना देने के लिए मोबाइल फोन निकाला, तब उससे उसका फोन छीन लिया गया तथा उसे स्विच ऑफ करने के साथ अंकित मलिक को पुलिस अपने साथ बैठा कर ले गई।
इस की सूचना मिलने पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संदीप सनसनवाल साथ चार वकील कुलदीप हुड्डा, रिंकू हुड्डा, तरुण सैनी और निपुण सहरावत थाने में पहुंचे। इन में निपुण सहरावत वकील के साथ नगर पार्षद भी हैं। वकीलों ने पुलिस वालों से पूछा कि अंकित मलिक का अपराध क्या है और उसे किस नंबर की दर्ज एफ. आई. आर. के तहत अरेस्ट किया गया है। जब वकील वीडियो बनाने लगे, पुलिस वालों ने उनसे मोबाइल फोन छीन लिए तथा उसी के साथ थाने में गए वकीलों से भी मारपीट प्रारंभ हो गई। आरोप है कि उन्हें लात-घूंसों के साथ लाठियों से पीटा गया। उनको लॉक-अप में बंद कर दिया गया।
बाद में गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप पूनिया, सचिव हेमंत शर्मा, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य तथा युवा वकील विकास नरवाल भी थाने में पहुंच गए। उन्होंने कहा कि या तो गिरफ्तार वकीलों को भी छोड़ो या हमें भी गिरफ्तार कर लो। इस पर पुलिस ने जब पकड़े वकीलों को मुक्त कर दिया, वे थाने से नागरिक अस्पताल पहुंचे और पिटाई का मेडिकल परीक्षण करवाया। संदीप सनसनवाल, कुलदीप हुड्डा, अंकित मलिक, रिंकू हुड्डा और तरुण सैनी को खानपुर कलां गांव स्थित बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।
मंगलवार को बार रूम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप पूनिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में आरोपियों के रूप में गोहाना सिटी थाने के uएस.एच.ओ. पवन कुमार, पी.एस.आई. संदीप कुमार और थाने के मुंशी सोनू समेत सी.आई.ए. स्टाफ के सादी वर्दी में थाने में मौजूद कर्मचारियों को नामित किया गया ।
बैठक में मांग की गई कि आरोपी पुलिस कर्मचारियों पर एफ.आई.आर. दर्ज हो तथा उन्हें गिरफ्तार किया जाए। साथ में कोर्ट वर्क को सस्पेंड कर वकील अपने चैंबरों के आगे धरने पर बैठ गए। यह साफ कर दिया गया कि दोनों मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप पूनिया की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में बार एसोसिएशन के सचिव हेमंत शर्मा के साथ राम लाल सिंगला, एस. एस. मिगलानी, इंद्र सिंह मलिक, इंद्र सिंह सहरावत, मुनीष मलिक और विकास नरवाल को सम्मिलित किया गया। वकीलों ने लघु सचिवालय और न्यायिक परिसर में प्रवेश के दोनों मेन गेटों पर ताले लगा दिए, हालांकि बाद में वे ताले खोल दिए गए। वकीलों ने कोर्ट परिसर से एस.डी.एम. कार्यालय तक जुलूस भी निकाला ।
वकीलों को शांत करने और उन्हें समझाने के लिए ए.सी.पी. राहुल देव भी पहुंचे, लेकिन बात नहीं बनी।वकीलों का कहना है कि जब तक आरोपी पुलिस कर्मचारियों पर एफ.आई.आर. दर्ज कर उनकी गिरफ्तारियां नहीं होंगी, तब तक कोर्ट वर्क सस्पेंड रहेगा तथा उनका धरना भी जारी रहेगा ।
मंगलवार को वकीलों की कमेटी की सोनीपत की सी.पी. ममता सिंह से भेंट नहीं हो सकीं। वह चंडीगढ़ गई हुई थीं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। यह वीडियो सिटी थाने में पुलिस और वकीलों के बीच की तीखी झड़प का है।