गोहाना के गढ़ी सराय, गांव मे स्थित घर से अवैध नशीला पदार्थ की तस्करी करते एक नशा तस्कर को किया काबू, 1.105 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ चरस हुआ बरामद
थाना शहर गोहाना मे एन.डी.पी.एस. अधिनियम की विभिन्न धाराओं में वाणिज्यिक मात्रा का मुकदमा दर्ज

गोहाना, (अनिल जिंदल ), 04 अगस्त हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के अभियान को साकार करते हुए हरियाणा एनसीबी की भिवानी यूनिट ने सफलता प्राप्त करते हुए सोनीपत जिले के थाना शहर गोहाना क्षेत्र के गांव गढ़ी सराय नामदार खां में घर से अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करते एक नशा तस्कर को 1.105 किलोग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया। विदित है कि ब्यूरो प्रमुख/महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।
विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी भिवानी यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुडी कुमार के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक मंजीत अपनी टीम के साथ थाना शहर गोहाना जिला सोनीपत के एरिया में मौजूद था। तभी गुप्त सूचना मिली कि गांव गढ़ी सराय में एक व्यक्ति अपने घर से अवैध चरस की तस्करी कर रहा है।
सूचना मिलते ही टीम ने बिना देरी किए योजना बनाकर बताए गए स्थान पर छापेमारी की और मौके से आरोपी मनोज पुत्र पालेराम, निवासी गांव गढ़ी सराय, जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में ली गई तलाशी में 1.105 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
अगर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही की जाए तो आरोपी को अवैध नशीले पदार्थ सहित काबू किया जा सकता है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर आरोपी को काबु कर लिया गया। मोके पर राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी लेने पर आरोपी के पास से कुल 1.105 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ चरस बरामद हुआ। आरोपी की पहचान मनोज पुत्र पालेराम के रूप मे हुई जोकि गांव गढ़ी सराय, गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ थाना शहर गोहाना में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत वाणिज्यिक मात्रा का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
एनसीबी ने आमजन से भी अपील की है कि यदि कहीं भी नशे का व्यापार होता हुआ दिखाई दे तो बिना किसी हिचक के जानकारी साझा करें। सूचना देने के लिए राष्ट्रीय टोल-फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN या हरियाणा एनसीबी का हेल्पलाइन नंबर 90508-91508 पर संपर्क किया जा सकता है। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।