अवैध शराब तस्करी की घटना मे संलिप्त तीन आरोपियों को अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार, न्यायालय मे किया पेश

गोहाना, (अनिल जिंदल ), 04 अगस्त : जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी की घटना मे संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अमन पुत्र बलबीर, रोहित पुत्र कृष्ण, समुन्द्र पुत्र वजीर तीनों निवासी रभड़ा जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 03 अगस्त 2025 को थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम मे नियुक्त मुख्य सिपाही सुमीत अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पड़ताल हेतु गोहाना से खरखौदा रोड पर मौजूद था। कि खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि तीन शख्स समुन्द्र उर्फ मंगली पुत्र वजीर सिंह, रोहित उर्फ नान्हा पुत्र श्री कृष्ण व अमन उर्फ पाऊच पुत्र बलबीर वासियान गाँव रभडा तहसील गोहाना जिला सोनीपत जो प्लास्टिक के कट्टा में अवैध शराब लेकर गोहाना से गाँव रभडा की तरफ मोटरसाईकिल पर बैठकर जा रहे है। जिनके पास अवैध शराब है जिसको यह तीनों गाँव रभडा में शाम के समय में बेचते है। अगर तुरंत रेड की जाये तो अवैध शराब सहित काबू आ सकते हैं। जो प्राप्त सुचना के आधार पर पुलिस टीम ने गाँव रभडा पहुँचकर नाका बन्दी शुरु की। जो कुछ समय बाद प्राप्त जानकारी अनुसार तीन शक्स मोटरसाईकिल पर बैठकर आते दिखाई दिए जिनके पास मोटरसाईकिल पर प्लास्टिक कट्टा दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा तीनों शक्शो को मौका पर ही काबू करके नाम पता पुछा गया जिन्होने अपना नाम समुन्द्र उर्फ मंगली पुत्र वजीर सिंह, रोहित उर्फ नान्हा पुत्र श्री कृष्ण व अमन उर्फ पाऊच पुत्र बलबीर वासियान गाँव रभडा तहसील गोहाना जिला सोनीपत बतलाए। पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार तीनों द्वारा मोटरसाईकिल पर साथ लिए हुए प्लास्टिक कट्टा को चैक करने पर कुल 24 बोतल देशी शराब बरामद हुई। देसी शराब बोतलों का मार्का फटा हुआ मिला बरामदा शराब बारे नौजवान लड़को से लाइसेंस व परमिट माँगा जो कोई भी लाइसैंस वा परमिट पेश नहीं कर सके। इस घटना का आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना सदर गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त मुख्य सिपाही बलराम ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना मे संलिप्त तीनों आरोपियों अमन पुत्र बलबीर, रोहित पुत्र कृष्ण, समुन्द्र पुत्र वजीर निवासी रभड़ा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो को न्यायालय मे पेश करके न्यायालय के आदेशानसार जमानत पर रिहा किया गया।