बीपीएस कन्या गुरुकुल मे चरित्र निर्माण एवं वैदिक चेतना शिविर के चौथे दिन का प्रारम्भ हुआ योग एवं प्राणायाम, लाठी अभ्यास, तलवारबाजी एवं मार्शल आर्ट्स के अभ्यास से

खानपुर कलां -4 अगस्त। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां स्थित कन्या गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, में छात्राओं के लिए चल रहे चरित्र निर्माण एवं वैदिक चेतना शिविर के चौथे दिन का प्रारम्भ योग एवं प्राणायाम ,लाठी अभ्यास,तलवारबाजी एवं मार्शल आर्ट्स के अभ्यास से हुआ।
चौथे दिन के बौद्धिक सत्र में आचार्य श्री संदीप आर्य ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म एक व्यक्तिगत और सामाजिक परिवर्तन का मार्ग है, जो सत्य, अहिंसा, प्रेम, करुणा, आत्मज्ञान और आध्यात्मिकता के माध्यम से व्यक्ति और समाज को बेहतर बनाता है।
प्राचार्य श्रीमती सुमिता सिंह ने कहा कि हमारी वैदिक संस्कृति में लाठी चलाना, तलवारबाजी, एवं आत्मरक्षा के विभिन्न तरीकों से प्राचीन काल से ही महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाता था। उन्होंने कहा कि लाठी, तलवारबाजी,एवं मार्शल आर्ट्स के अभ्यास के द्वारा हम गुरुकुल की छात्राओं को आत्मरक्षा, आत्मजागरूकता, आत्मविश्वास एवं शारीरिक क्षमताओं में सक्षम बनाने का प्रयास कर रहे हैं।