गोहाना मे स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारीयों के लिए एस डी एम ने ली अधिकारियों की बैठक

गोहाना, 4 अगस्त : स्वाधीनता दिवस पर गोहाना मे आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय राजकीय समारोह हर वर्ष की तरह इस साल भी शहर के अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम में भव्यता से आयोजित होगा। सोमवार को आई.ए.एस. अधिकारी और एस.डी.एम. गोहाना अंजलि श्रोत्रिय ने लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में स्वाधीनता दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारीयों के लिए अधिकारियों की बैठक ली। तैयारी बैठक मे उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी तैयारियों में जुट जाएं तथा इस के लिए समय पर अपना कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें ।
इस समारोह के लिए फुल ड्रेस की फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को होगी। इससे पहले रिहर्सल 8 अगस्त, 11 अगस्त और 12 अगस्त को होगी।
बैठक में ए.सी.पी. देवेंद्र सिंह, बी.ई.ओ. राजेंद्र सांगवान और राज कुमार पंघाल, नगर परिषद के सचिव सुंदर शर्मा, मार्कीट कमेटी के सचिव सुरेश कुमार, सी.डी.पी.ओ. निर्मला देवी, जसवंती और सुशीला, डी. पी. ई. लक्ष्मण के साथ गौरव कपूर आदि भी मौजूद रहे।