यूनिवर्सिटी अनुबंधित शिक्षकों को सेवा सुरक्षा मानसून सत्र में ही सरकार देकर करे राहत की बौछार
हुकटा ने कहा हरियाणा सरकार की रोजगार सुरक्षा गारन्टी में इस मानसून सत्र में सभी विभागों के अनुबंधित कर्मचारी शामिल हो रहे हैं, तो यूनिवर्सिटी के अनुबंधित शिक्षक को भी शामिल करें ।

प्रदेश की यूनिवर्सिटी में कार्यरत अनुबंधित शिक्षकों को न भूले सरकार
चंडीगढ़, 2 अगस्त : जब हरियाणा सरकार लगभग सभी विभागों के कच्चे कर्मचारियों को रोजगार की सुरक्षा गारंटी देकर उद्धार कर रही है, तो प्रदेश की यूनिवर्सिटीज़ में कार्यरत अनुबंधित शिक्षकों को भी इसमें तत्काल शामिल किया जाना चाहिए। हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रैक्टचुअल टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने मांग की है कि हरियाणा सरकार को विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में विश्वविद्यालयों के अनुबंधित शिक्षकों को जॉब सिक्योरिटी देनी चाहिए, जैसा कि कॉलेज, स्कूल, पॉलीटेक्निक व अन्य हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे 1 लाख 20 हजार एवं 3000 के करीब अनुबंधित शिक्षकों को दी गई है।
मलिक ने कहा कि सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों से अनुबंधित शिक्षकों की सेवा सुरक्षा के लिए आवश्यक जानकारी मांगी है, जिसमें सत्र 2019-20 से पिछले 5 सालों की जानकारी शामिल है। इस पत्र के अनुसार, राज्य विश्वविद्यालयों में कार्यरत अनुबंधित शिक्षकों के पदनाम, वेतन, संख्या एवं नियुक्त करने की नियम एवं शर्तें की सूचना कॉलम वाइज ईमेल द्वारा 3 दिन के अंदर मांगी गई है।
विजय मलिक ने बताया, “जैसे हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत विभिन्न विभागों के 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों एवं लगभग अन्य 3 हजार के करीब कॉलेज, स्कूल, पॉलीटेक्निक व अन्य अनुबंधित शिक्षक भी शामिल हैं, को इस मानसून सत्र में राहत दी जा रही है, वैसे ही प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कार्यरत अनुबंधित शिक्षकों को भी रोजगार सुरक्षा की सुनिश्चिन्तता देनी चाहिए। हमें पूर्ण आशा है कि सरकार अपने वायदे को पूरा करेगी और विश्वविद्यालयों में कार्यरत अनुबंधित शिक्षकों के हक को सुनिश्चित करेगी।”